मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा! फिर बढ़ेगा आपका खर्च?

रिलायंस जियो को छोड़कर सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों ने नवंबर से कुछ प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. सेक्टर में अगले कुछ हफ्तों में व्यापक टैरिफ हाइक की उम्मीद है. सितंबर तिमाही में टेलिकॉम कंपनियों की एग्रीगेट रेवेन्यू ग्रोथ 14-16% से घटकर 10% पर आ गई है और दिसंबर तिमाही में इसके और कम होने की आशंका है. विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्तीय दबाव और ARPU बढ़ाने की जरूरत को देखते हुए कंपनियां लगभग 15% तक टैरिफ बढ़ा सकती हैं.