Realme ने लॉन्च की GT 7 सीरीज, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से है लैस; जानें कीमत और फीचर्स

रियलमी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 7 सीरीज लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है. यह रियलमी का अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है. रियलमी जीटी 7 प्रो दो मॉडल में उपलब्ध है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 59,999 रुपये में और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 65,999 रुपये में मिलेगा.

GT 7 सीरीज Image Credit: Internet

Realme GT 7 Series Launch: रियलमी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी जीटी 7 सीरीज लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है. यह फोन शानदार फीचर्स, हाई-क्वालिटी डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और AI टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह रियलमी का अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है.

कितनी है कीमत?

रियलमी जीटी 7 प्रो दो मॉडल में उपलब्ध है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 59,999 रुपये में और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 65,999 रुपये में मिलेगा. बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ कीमत 3,000 रुपये तक कम हो सकती है. ऑफर के तहत बेस मॉडल 56,999 रुपये और हाई-एंड मॉडल 62,999 रुपये में मिलेगा.

कहां से खरीदें

प्री-बुकिंग 18 नवंबर से अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है. रियलमी की वेबसाइट पर बुकिंग 26 नवंबर से शुरू हुई. फोन की बिक्री 29 नवंबर से सभी प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी. रियलमी जीटी 7 प्रो में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है. यह 6500 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से पावर्ड है, जो बहुत तेज है.

फीचर्सजानकारी
कीमत59,999 रुपये
डिस्काउंट मूल्य56,999 रुपये
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट
एआई फीचर्सस्केच से इमेज, जूम, गेम बेहतर
कैमरासोनी IMX882, 3X टेलीफोटो, पानी में फोटो
बैटरी और चार्जिंग5800mAh, 120W तेज़ चार्जिंग
सॉफ्टवेयररियलमी UI 6.0
रंगमार्स ऑरेंज, गैलेक्सी ग्रे

AI फीचर्स से भी लैस

फोन में AI फीचर्स जैसे AI स्केच टू इमेज, AI मोशन डी-ब्लर और AI जूम अल्ट्रा क्लैरिटी हैं. इसमें 3X ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX882 सेंसर कैमरा और अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड है. फोन में 5800mAh बैटरी और 120W सुपरवूक चार्जिंग है. यह Realme UI 6.0 पर चलता है, जो AI के साथ बेहतर अनुभव देता है. 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI, स्क्रीन इंश्योरेंस और एक्सटेंडेड वॉरंटी जैसे ऑफर भी उपलब्ध हैं.