Snapchat अब नहीं देगा अनलिमिटेड डेटा स्टोरेज का मजा, Memories फीचर हुआ पेड; जानें क्या हैं प्लान्स
Snapchat ने अब अपनी Memories सुविधा को पेड बना दिया है. अब यूजर्स को केवल 5GB तक का फ्री स्टोरेज मिलेगा, जबकि इससे ज्यादा डेटा सेव करने के लिए उन्हें पेड प्लान लेना होगा. कंपनी ने 100GB, 256GB और 5TB के नए स्टोरेज प्लान पेश किए हैं. जानें क्या है नया मेमोरी स्टोरेज सिस्टम.
Snapchat Memories Storage Feature: Snapchat ने अपने प्लेटफॉर्म में एक बड़ा बदलाव किया है. अब तक यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को Memories टैब में अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज के साथ सेव कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कंपनी ने घोषणा की है कि आगे से Snapchat पर केवल 5GB तक का फ्री स्टोरेज मिलेगा. इससे ज्यादा डेटा सेव करने के लिए यूजर्स को पेड स्टोरेज प्लान लेना होगा. ठीक वैसे ही जैसे Google Drive या iCloud में करना पड़ता है.
स्नैपचैट का नया मेमोरी स्टोरेज सिस्टम क्या है?
Snapchat ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जिन यूजर्स की Memories 5GB से ज्यादा हैं, उन्हें अब अतिरिक्त जगह के लिए पैसे देने होंगे. इसका मतलब है कि अगर आपने सालों से अपने फोटो और वीडियो Memories में सेव किए हैं, तो आगे उन्हें संभालने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. कंपनी ने तीन नए Memory Storage Plans पेश किए हैं जो कुछ इस तरह है-
प्लान | स्टोरेज | कीमत (लगभग) |
---|---|---|
बेसिक प्लान | 100GB | $1.99 प्रति माह (करीब ₹165) |
मिड प्लान | 256GB | ₹330 प्रति माह (अनुमानित) |
हाई प्लान | 5TB | कीमत बाद में घोषित होगी |
अस्थायी स्टोरेज और डेटा डिलीट होने का खतरा
Snapchat ने यह भी बताया है कि जिन यूजर्स का डेटा 5GB से ज़्यादा है, उन्हें 12 महीने की अस्थायी यानी टेंपरेरी स्टोरेज दी जाएगी. अगर इस दौरान उन्होंने कोई पेड प्लान नहीं लिया, तो उनकी पुरानी मेमरीज डिलीट हो सकती हैं. इसलिए कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे चाहें तो अपने पुराने फोटो और वीडियो डाउनलोड कर अपने फोन या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस में सेव कर लें.
कंपनी ने कहा है, “फ्री से पेड सर्विस में बदलना आसान नहीं होता, लेकिन हमें उम्मीद है कि Memories फीचर की वैल्यू इसके योग्य है.” Snapchat का कहना है कि यह बदलाव इसलिए जरूरी है ताकि वह भविष्य में यूजर्स को और बेहतर स्टोरेज व डेटा सुरक्षा दे सके.
यूजर्स की नाराजगी
काफी आम बात है कि स्नैपचैट के इस फैसले से प्लेटफार्म के यूजर्स में नाराजगी है. उनका कहना है कि उन्होंने सालों तक अपने यादगार पल इस ऐप में सुरक्षित रखे हैं, और अब उन्हें इसके लिए पैसे देने होंगे. कई लोगों के लिए पुराने डेटा को डाउनलोड करना भी मुश्किल काम होगा.
ये भी पढ़ें- Arattai vs WhatsApp: Zoho के Arattai का ये दमदार फीचर WhatsApp में भी नहीं, TV पर भी ले सकते हैं चैटिंग का मजा