मोबाइल में चलेगा Starlink का इंटरनेट, जानें मौजूदा रेट से सस्ता या महंगा

एलन मस्क की Starlink ने भारत में एयरटेल और जियो के साथ समझौते कर इनडायरेक्ट एंट्री की है. लाइसेंस में देरी के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा. सरकार की मंजूरी बाकी है, लेकिन यूजर्स उत्साहित हैं और तकनीक व लागत को लेकर जानकारी चाहते हैं.

स्टारलिंक Image Credit: tv9 bharatvarsh

Starlink India Entry: एलन मस्क की कंपनी Starlink ने भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए पिछले दो दिनों में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, एयरटेल और जियो से अलग-अलग समझौते किए हैं, जिससे वह भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में इनडायरेक्ट रुप से एंट्री कर रही है. Starlink सीधे भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती थी, लेकिन लाइसेंस संबंधी देरी के कारण उसे समझौतों का सहारा लेना पड़ा. हालांकि, इन समझौतों को अभी सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके बावजूद इसको लेकर के यूजर्स में उत्साह बना हुआ है, और लोग जानना चाहते हैं कि यह तकनीक कैसे काम करेगी और इसकी लागत कितनी होगी. आइए, इस बारे में विस्तार से समझते हैं.

Starlink कैसे काम करता है?

ये भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट से बचाएगा I4C, इमरजेंसी में ऐसे करें यूज, बच जाएंगे आपके पैसे

कितनी हो सकती है प्लान की कीमत

Starlink ने अभी तक भारत के लिए अपने प्लान और कीमतों की घोषणा नहीं की है, लेकिन भूटान के प्लान को आधार मानते हुए संभावित कीमतों और स्पीड का अनुमान लगाया जा सकता है.

भूटान में Starlink प्लान की कीमत

अगर Starlink भारत में लॉन्च होता है, तो देश में विदेशी डिजिटल सेवाओं पर टैक्स ज्यादा है. जो कि घरेलू टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में Starlink की कीमतें भारत में भूटान से अधिक हो सकती हैं. जो करीब शुरुआत 3,500 रुपये से 4,500 रुपये प्रति माह हो सकती है. हालांकि एयरटेल और जियो किस तरह स्टारलिंक के साथ प्राइसिंग फॉर्मूला तय करेंगे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

Latest Stories

MobiKwik ऐप में खामी का फायदा उठाकर ₹40 करोड़ का घोटाला, 2500 बैंक खाते हुए फ्रीज; हुई गिरफ्तारी

WhatsApp ने बिजनेस समिट में पेश किए कई फीचर्स, स्टेटस Ads से लेकर AI सपोर्ट और पेमेंट तक हुए शामिल

Online गेम में 14 लाख हारने पर बच्चे ने दी जान, अपने मोबाइल में On कर लें ये सेटिंग, बच्चा व खाता दोनों रहेंगे सेफ

Gemini से खुद की सुंदर तस्‍वीरें बनवाना पड़ सकता है भारी, लीक हो सकती हैं प्राइवेट तस्‍वीरें, जानें क्‍या है रिस्‍क

ऑनलाइन आकर भूल से भी न करें ये गलतियां, सिर्फ पैसे ही नहीं ठग चुरा सकते हैं आपकी पहचान, अपनाएं ये 6 टिप्‍स

iPhone के 18 फीचर्स कर देंगे हैरान, आपने इनमें से किसी को आजमाया क्या? ढेर सारे काम होंगे आसान