BSNL के लिए सरकार का नया प्लान तैयार! Airtel , JIO को ऐसे देगी टक्कर !

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर इस समय एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. निजी कंपनियों के बढ़ते दबदबे के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या सेक्टर एक तरह के प्राइवेट मोनोपॉली की ओर बढ़ रहा है, या फिर सरकारी कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited एक मजबूत विकल्प बनकर उभर सकती है. आने वाले Union Budget of India से BSNL को नई वित्तीय मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे उसके नेटवर्क और प्रतिस्पर्धा क्षमता को मजबूती मिल सके. 23,000 नए BTS टावर जोड़ने और 4G रोलआउट से ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में कवरेज बेहतर होगी और यूजर एक्सपीरियंस सुधरेगा. तेज डेटा स्पीड और बेहतर कॉल क्वालिटी से BSNL की पकड़ दोबारा मजबूत हो सकती है. दूसरी ओर AGR संकट से जूझ रही Vodafone Idea को बचाना भी सरकार के लिए जरूरी है, ताकि सेक्टर में संतुलन बना रहे. चुनौती यह है कि सरकार मदद भी करे और प्रतिस्पर्धा भी निष्पक्ष बनी रहे। यही फैसले भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा तय करेंगे.