इस हफ्ते OTT पर रहेगी एंटरटेनमेंट की भरमार, रोमांस से लेकर थ्रिलर तक मिलेगा सब कुछ, देखें पूरी लिस्ट

19 से 25 जनवरी 2026 के बीच OTT प्लेटफॉर्म्स पर 17 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते दर्शकों को रोमांस, क्राइम थ्रिलर, हॉरर, साइंस और रियलिटी शोज का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा जिसमें Tere Ishq Mein और Space Gen: Chandrayaan प्रमुख हैं.

ओटीटी रिलीज Image Credit: canva & tv9

अगर आप इस हफ्ते की अपनी वॉचलिस्ट अपडेट करना चाहते हैं तो 19 से 25 जनवरी 2026 के बीच OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार फिल्म और वेब सिरिज रिलीज हो रही हैं. इनमें रोमांटिक ड्रामा, क्राइम थ्रिलर, साइंस-बेस्ड सीरीज और इंटरनेशनल शोज शामिल हैं, यानी हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है. आइये पूरी लिस्ट पर नजर डालते हैं.

इस हफ्ते की रिलीजिंग

19 जनवरी को JioHotstar पर हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘Him’ रिलीज हो गई जिसे जॉर्डन पील ने प्रोड्यूस किया है. यह एक पूर्व स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और उसके शिष्य के बीच खौफनाक रिश्ते की कहानी है. इसी दिन ‘A Knight of the Seven Kingdoms’ भी रिलीज हुई, जो Game of Thrones यूनिवर्स की नई सीरीज है और दर्शकों को फिर से वेस्टरोस की दुनिया में ले जाएगी.

20 जनवरी को Netflix पर ‘WWE: Unreal Season 2’ स्ट्रीम होगी. यह डॉक्यू-सीरीज WWE के बैकस्टेज ड्रामा, स्क्रिप्टिंग और रेसलर्स की असली जिंदगी की झलक दिखाती है, जिसमें समरस्लैम 2025 की तैयारी को फोकस किया गया है.

21 जनवरी को कई बड़ी रिलीज हैं. Apple TV पर ‘Drops of God Season 2’ आएगी, जो वाइन की रहस्यमयी दुनिया पर आधारित है. Netflix पर ‘Kidnapped: Elizabeth Smart’ डॉक्यूमेंट्री और ‘Queer Eye Season 10’ का आखिरी सीजन रिलीज होगा. वहीं Prime Video पर ब्रिटिश हीस्ट थ्रिलर ‘Steal’ स्ट्रीम होगी.

22 जनवरी को Netflix पर एनिमेटेड म्यूजिकल ‘Cosmic Princess Kaguya!’, टीन ड्रामा ‘Finding Her Edge’ और कॉमेडी सीरीज़ ‘Free Bert’ रिलीज होंगी, जो अलग-अलग उम्र के दर्शकों को टारगेट करती हैं.

23 जनवरी इस हफ्ते की सबसे बड़ी तारीख मानी जा रही है. Prime Video पर तेलुगु क्राइम थ्रिलर ‘Cheekatilo’, JioHotstar पर रोमांटिक ड्रामा ‘Gustaakh Ishq’, साइंस-बेस्ड सीरीज ‘Space Gen: Chandrayaan’, एक्शन थ्रिलर ‘Mark’ और कोर्ट-ड्रामा ‘Sirai’ रिलीज होंगी. Netflix पर धनुष और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Tere Ishq Mein’ डिजिटल प्रीमियर करेगी.

25 जनवरी को ‘It’s Not Like That’ रिलीज होगी, जो रिश्तों, अकेलेपन और दूसरी शुरुआत की कहानी दिखाती है.

19–25 जनवरी 2026: OTT रिलीज लिस्ट

तारीखटाइटलप्लेटफॉर्म
19 जनवरीHimJioHotstar
19 जनवरीA Knight of the Seven KingdomsJioHotstar
20 जनवरीWWE: Unreal Season 2Netflix
21 जनवरीDrops of God S2Apple TV
21 जनवरीKidnapped: Elizabeth SmartNetflix
21 जनवरीQueer Eye S10Netflix
21 जनवरीStealPrime Video
22 जनवरीCosmic Princess Kaguya!Netflix
22 जनवरीFinding Her EdgeNetflix
22 जनवरीFree BertNetflix
23 जनवरीCheekatiloPrime Video
23 जनवरीGustaakh IshqJioHotstar
23 जनवरीSpace Gen: ChandrayaanJioHotstar
23 जनवरीTere Ishq MeinNetflix
23 जनवरीMarkJioHotstar
23 जनवरीSiraiZEE5
25 जनवरीIt’s Not Like ThatPrime Video