₹27000 लिस्टिंग गेन की उम्मीदों को झटका! जीरो हुआ इस IPO का GMP; जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन
SME सेगमेंट के इस IPO से निवेशकों को पहले शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अचानक शून्य पर आ गया है. इश्यू को दूसरे दिन तक कुल 1.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ऐसे में निवेशक अब लिस्टिंग को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं.
Aritas Vinyl IPO GMP Subscription: प्राइमरी बाजार के मेनबोर्ड सेगमेंट में आज यानी 19 जनवरी को कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल की लिस्टिंग ने निवेशकों को दमदार मुनाफा करा दिया. इसके बाद से ही निवेशकों की नजर अब हर आईपीओ पर टिकी हुई है. इसी कड़ी में SME सेगमेंट के एक इश्यू को लेकर भी निवेशकों की यही राय थी लेकिन आज के GMP के आंकड़े ने मामला खराब कर दिया. जिस कंपनी के आईपी ओ की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Aritas Vinyl है. कंपनी का आईपीओ शुक्रवार, 16 जनवरी को खुला और कल यानी मंगलवार, 20 जनवरी को इश्यू बंद भी हो जाएगा. ऐसे में आइए समझते हैं कि क्या है इश्यू के डिटेल्स और लिस्टिंग के संकेत.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
इश्यू को खुले हुए आज दो दिन हो गए. इन दो दिनों में कंपनी के आईपीओ कुल 1.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 1.78 गुना थी. वहीं, NII यानी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से इश्यू को कुल 1.03 गुना दांव मिला. पहले दिन यानी शुक्रवार की बात करें तो इश्यू को केवल 0.47 गुना ही सब्सक्राइब किया गया था.
IPO की जानकारियां
Aritas Vinyl Ltd का IPO 16 जनवरी को खुलकर 20 जनवरी को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी कुल 38 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 2 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व रखा गया है यानी नेट पब्लिक इश्यू 36 करोड़ रुपये है. इसमें 31 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 5 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाएंगे. इश्यू के लिए कंपनी ने 40 रुपये से 47 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. IPO के एक लॉट में कुल 3000 शेयर शामिल हैं. आईपीओ के बाद शेयरों का आवंटन बुधवार, 21 जनवरी और लिस्टिंग शुक्रवार, 23 जनवरी को होने की संभावना है.
कौन कितना लगा सकता है दांव?
आईपीओ में बोली लगाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी वाले निवेशकों के लिए लॉट संख्या तय है. रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा और कम से कम 2 लॉट के लिए बोली लगा सकता है. यानी अगर उसे आईपीओ अलॉट होता है तो 6000 शेयर मिलेंगे. इससे इतर, S-HNI न्यूनतम 3 लॉट और अधिकतम 7 के लिए बोली लगा सकते हैं.
GMP में आई गिरावट
इन सभी जानकारियों से इतर, Aritas Vinyl का IPO ग्रे मार्केट पर औंधे मुंह गिर गया. एक दिन पहले यानी रविवार, 18 जनवरी को प्रति लॉट 27000 रुपये का मुनाफा कराने की संकेत देने वाला इश्यू आज गिरकर शून्य पर आ गया. यानी इश्यू की लिस्टिंग फ्लैट होने की संभावना है. हालांकि, ध्यान देने योग्य बात है कि जीएमपी केवल एक संकेत है. आईपीओ की लिस्टिंग फ्लैट, डिस्काउंट या गेन पर भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- कोल इंडिया 6 महीने के अंदर BCCL में बची हुई 15% हिस्सेदारी बेचेगी, एक और सब्सिडियरी का मार्च में आ सकता है IPO
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
कोल इंडिया 6 महीने के अंदर BCCL में बची हुई 15% हिस्सेदारी बेचेगी, एक और सब्सिडियरी का मार्च में आ सकता है IPO
Shadowfax IPO पर SBI Securities ने दी ये सलाह, दांव लगाने से पहले जान लें बड़ी बात, रफ्तार पकड़ रहा GMP
देश का सबसे बड़ा IPO जल्द, अंतिम दौर में लिस्टिंग की तैयारी; 45000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट
