Vivo X300 और X300 Pro लॉन्च, 200MP कैमरा, दमदार बैटरी और नए AI फीचर्स से लैस; कीमत 75999 से शुरू
Vivo ने इस बार फोन को और ज्यादा स्मार्ट बनाने पर जोर दिया है. कंपनी ने बताया कि X300 सीरीज अब Google Gemini AI के साथ डीप इंटीग्रेशन लेकर आती है. इसके साथ फोन अब आपकी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ कर काम करता है.
Vivo X300 and Vivo X300 Pro: Vivo ने आज भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च कर दी है. चीन में लॉन्च होने के बाद से ही इन दोनों फोनों को लेकर काफी चर्चा थी, और अब भारतीय बाजार में भी इनके आने से प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नई हलचल देखने को मिल रही है. Vivo ने इस बार डिजाइन, कैमरा, बैटरी और AI फीचर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में कहा कि X300 सीरीज को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो एक कॉम्पैक्ट, लाइटवेट लेकिन पावरफुल फोन चाहते हैं.
Google Gemini AI वाला नया स्मार्ट अनुभव
Vivo ने इस बार फोन को और ज्यादा स्मार्ट बनाने पर जोर दिया है. कंपनी ने बताया कि X300 सीरीज अब Google Gemini AI के साथ डीप इंटीग्रेशन लेकर आती है. इसके साथ फोन अब आपकी जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ कर काम करता है.
- One-Tap Transfer: पुराना डेटा नए फोन में बस एक टैप में ट्रांसफर.
- Remote PC: फोन से कंप्यूटर को कंट्रोल करने की सुविधा.
- Office Kit: फोन, टैबलेट और लैपटॉप के बीच काम को सिंक करने की क्षमता.
- Task Handoff: मोबाइल पर शुरू किया गया काम सीधे लैपटॉप पर जारी कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर में कंपनी ने OriginOS 6 पेश किया है और वादा किया है कि यूजर्स को 5 साल के OS अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
प्रीमियम डिजाइन और नया Coral Velvet Glass
डिजाइन के मामले में X300 सीरीज इस साल सबसे ज्यादा प्रीमियम और हल्की नजर आती है. Vivo ने इस बार Coral Velvet Glass नाम की नई ग्लास तकनीक पेश की है, जो फोन को मैट और सॉफ्ट फिनिश देती है. इसके साथ 3D Unibody Glass Design दिया गया है, जो कैमरा मॉड्यूल को भी बॉडी के साथ स्मूद तरीके से जोड़ता है. फोन में Rounded Corners और सिर्फ 1.05mm के Ultra-Slim Bezels दिए गए हैं, जिससे इसका लुक बेहद मॉडर्न और प्रीमियम हो जाता है. Vivo ने इसे “Golden Size” फोन कहा है क्योंकि इसमें 6.31-इंच स्क्रीन, 190 ग्राम वजन और केवल 7.95mm की मोटाई है, जो इसे कॉम्पैक्ट और हल्का बनाती है.
- 6.31-इंच की “Golden Size” स्क्रीन
- सिर्फ 190 ग्राम वजन
- 7.95mm मोटाई
- 1.05mm Ultra-Slim Bezels
- Rounded Corners और आधुनिक लुक
पहली बार X-Series में 200MP ZEISS कैमरा
कैमरा X300 सीरीज का सबसे बड़ा हाईलाइट रहा. Vivo X300 में पहली बार X-Series में 200MP ZEISS मेन कैमरा दिया गया है, जो फोटो में बेहतरीन डिटेल और कलर एक्यूरेसी देता है. वहीं Vivo X300 Pro और भी एडवांस कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 200MP ZEISS APO Telephoto Camera और ZEISS Gimbal-Grade Main Camera शामिल है. कंपनी का दावा है कि X300 Pro में दी गई गिंबल-ग्रेड स्टेबिलाइजेशन सिस्टम चलते हुए भी वीडियो को बेहद स्मूद बनाता है. Sony LYT-828 सेंसर लो-लाइट फोटोग्राफी में भी शानदार प्रदर्शन करता है. Vivo ने लॉन्च में यह भी बताया कि उसने National Geographic के साथ नई पार्टनरशिप शुरू की है, जिससे भविष्य में कैमरा टेक्नोलॉजी और भी दमदार होती जाएगी.
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo X300 सीरीज में ZEISS Master Color Display दिया गया है, जो 4500 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. यह ब्राइटनेस तेज धूप में भी स्क्रीन को साफ देखने लायक बनाती है. साथ ही 1 निट की Ultra-Low Brightness नाइट-टाइम यूज को आरामदायक बनाती है. फोन HDR सपोर्ट और 100% P3 कलर गैमट के साथ आता है, जिससे फोटो, वीडियो और गेमिंग का विजुअल अनुभव और भी बेहतर हो जाता है.
बैटरी और चार्जिंग
प्रोसेसर की बात करें तो दोनों फोनों में MediaTek का नया Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया है, जो Vivo V3+ इमेजिंग चिप और Super Efficient NPU के साथ मिलकर परफॉर्मेंस को और ज्यादा तेज और स्मार्ट बनाता है. बैटरी के मामले में X300 Pro में 6510mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जबकि X300 में 6000mAh से ज्यादा की बैटरी और तेज चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.
कीमत पर डालें नजर
कीमत की बात करें तो Vivo X300 की शुरुआती कीमत ₹75,999 रखी गई है और यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. Vivo X300 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. Vivo ने इवेंट में ZEISS 2.35x Telephoto Extender एक्सेसरी भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹18,999 है. लॉन्च ऑफर्स में 10% Instant Discount, 10% Exchange Bonus, No-Cost EMI और Jio का 1 साल का फ्री प्लान शामिल है.
| Model | वेरिएंट | प्राइस |
|---|---|---|
| Vivo X300 | 12GB + 256GB | ₹75,999 |
| Vivo X300 | 12GB + 512GB | ₹81,999 |
| Vivo X300 | 16GB + 512GB | ₹85,999 |
| Vivo X300 Pro | 16GB + 512GB | ₹1,09,999 |
| Telephoto Extender | – | ₹18,999 |
| विशेषता / फीचर | Vivo X300 | Vivo X300 Pro |
|---|---|---|
| डिस्प्ले | 6.31-इंच AMOLED, 2640×1216 रेजॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट | 6.78-इंच AMOLED, 2800×1260 रेजॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ / Dolby Vision |
| प्रोसेसर (Chipset) | MediaTek Dimensity 9500 ) | MediaTek Dimensity 9500 |
| RAM / Storage | Up to 16 GB RAM, UFS 4.1 storage (256 GB / 512 GB / 1TB) | Up to 16 GB RAM, UFS 4.1 storage (up to 1TB) |
| OS / UI | Android (OriginOS 6) | Android (OriginOS 6) |
| पीछला कैमरा (Rear Camera) | Triple: 200 MP (main) + 50 MP (ultrawide) + 50 MP (telephoto / periscope) | Triple: 50 MP (main, Sony LYT-828, OIS) + 50 MP (ultrawide) + 200 MP (periscope telephoto with OIS) |
| सेल्फी कैमरा (Front Camera) | 50 MP | 50 MP |
| बैटरी | 6000 mAh | 6510 mAh |
| चार्जिंग | 90 W वायर्ड + 40 W वायरलेस FlashCharge | 90 W वायर्ड + 40 W वायरलेस FlashCharge |
| डिजाइन / बॉडी | कॉम्पैक्ट और हल्का; Slim Bezel, 3D Glass Design | प्रीमियम 3D Glass / Unibody डिज़ाइन, हल्का फिनिश, स्लिम बॉडी |
| कनेक्टिविटी / फीचर्स | 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, इत्यादि (MediaTek Dimensity 9500 प्लेटफार्म) | 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, Ultrasonic Fingerprint |
| अन्य फीचर्स | ZEISS कैमरा ट्यूनिंग, Premium Imaging Chip, OriginOS 6, IP68 / IP69 (वॉटर/डस्ट रेसिस्टेंट) | ZEISS APO Telephoto + Gimbal-Grade Stabilization, Pro-class Imaging Chip, IP68 / IP69, 4K/8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट |