आप भी इंस्टाग्राम वीडियो थर्ड पार्टी ऐप से करते हैं डाउनलोड? हो जाएं सावधान! जानें कौन सा तरीका है लीगल

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या इंस्टाग्राम रील्स को फोन में डाउनलोड करना कानूनी है और अगर हां, तो इसे कैसे डाउनलोड करें ताकि किसी नियम का उल्लंघन न हो? इस सवाल का जवाब थोड़ा समझने वाला है, क्योंकि डाउनलोड और लीगल दोनों के मायने इंस्टाग्राम की पॉलिसी और कॉपीराइट कानून से जुड़े हैं.

इंस्टाग्राम पर वीडियो डाउनलोड Image Credit: Dilara Irem Sancar/Anadolu via Getty Images

Instagram Reels download: आज के दौर में इंस्टाग्राम रील्स सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं रह गए हैं, बल्कि जानकारी, ट्रेंड और क्रिएटिव आइडिया का बड़ा जरिया बन चुके हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या इंस्टाग्राम रील्स को फोन में डाउनलोड करना कानूनी है और अगर हां, तो इसे कैसे डाउनलोड करें ताकि किसी नियम का उल्लंघन न हो? इस सवाल का जवाब थोड़ा समझने वाला है, क्योंकि डाउनलोड और लीगल दोनों के मायने इंस्टाग्राम की पॉलिसी और कॉपीराइट कानून से जुड़े हैं.

सबसे पहले समझें कि इंस्टाग्राम पर लीगल का मतलब क्या है?

किसी भी रील को डाउनलोड करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इंस्टाग्राम क्या अनुमति देता है. Instagram यूजर्स को रील्स को ऐप के अंदर सेव करने की सुविधा देता है, लेकिन किसी और के कंटेंट को बिना अनुमति डाउनलोड करना, शेयर करना या दोबारा पोस्ट करना उसके नियमों और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हो सकता है. इसलिए हर रील को डाउनलोड करना अपने आप में लीगल नहीं होता.

Instagram का सेव फीचर

अगर आप किसी रील को बाद में देखना चाहते हैं, तो सबसे आसान और पूरी तरह कानूनी तरीका Instagram का सेव फीचर है. रील पर मौजूद बुकमार्क आइकन पर टैप करते ही वह आपके अकाउंट में सेव हो जाती है. इससे Reel आपके फोन में डाउनलोड नहीं होती, लेकिन आप उसे कभी भी दोबारा देख सकते हैं. इसमें न तो किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत होती है और न ही किसी नियम के टूटने का खतरा.

अपनी खुद की रील डाउनलोड करना पूरी तरह वैध

इंस्टाग्राम यूजर्स को अपनी बनाई हुई रील्स डाउनलोड करने की अनुमति देता है. इसके लिए आपको अपनी रील्स खोलनी होती है, तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करना होता है और डाउनलोड का ऑप्शन चुनना होता है. यह वीडियो सीधे आपके फोन में सेव हो जाती है और इसमें किसी तरह का कानूनी जोखिम नहीं होता, क्योंकि कंटेंट आपका है और उस पर अधिकार भी आपका ही है.

दूसरों की रील्स चाहिए?

अगर किसी दूसरे क्रिएटर की रील्स आपको डाउनलोड करनी है, तो सबसे सही और कानूनी तरीका है— सीधे उनसे अनुमति लेना. आप उनसे ओरिजिनल वीडियो फाइल मांग सकते हैं और यह भी साफ कर सकते हैं कि आप उस रील का इस्तेमाल कैसे करेंगे. अक्सर क्रिएटर्स क्रेडिट देने की शर्त पर वीडियो शेयर कर देते हैं.

थर्ड-पार्टी ऐप्स से सावधान रहें

इंटरनेट पर कई ऐप और वेबसाइट Instagram Reels डाउनलोड करने का दावा करती हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर इंस्टाग्राम के नियमों का उल्लंघन करती हैं. कुछ ऐप्स आपकी प्राइवेसी के लिए भी खतरा बन सकती हैं या वीडियो पर वॉटरमार्क लगा देती हैं. ऐसे में अगर आपको कानूनी और सुरक्षित तरीका चाहिए, तो ऐसे टूल्स से दूरी बनाना ही बेहतर है.

इसे भी पढ़ें- फर्जी निवेश के नाम पर चंडीगढ़ की महिला से 3.5 साल में 1.5 करोड़ की ठगी, ऐसे रहें सेफ