WhatsApp ने अगस्त में किए 84 लाख अकाउंट बंद, सरकार के इस नियम का है असर
वाट्सएप जिसकी पेरेंट कंपनी मेटा है, उसने अगस्त महीने में 84 लाख से ज्यादा वाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने हाल में जारी किए मासिक रिपोर्ट में किया है.

वाट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. वाट्सएप जिसकी पेरेंट कंपनी मेटा है, उसने अगस्त महीने में 84 लाख से ज्यादा वाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया है. कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने हाल में जारी किए मासिक रिपोर्ट में किया है. मैसेजिंग कंपनी वाट्सएप ने ये कदम अपने प्लेटफॉर्म को गलत इस्तेमाल से बचाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है.
कैसे होती है संदिग्ध अकाउंट की पहचान?
वाट्सएप ने संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान करने के लिए वाट्सएप मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करती है. वाट्सएप की इस टूल का इस्तेमाल कर प्लेटफार्म को सुरक्षित रखा जाता है. वाट्सएप की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अगस्त में 84,58,000 अकाउंट्स को बैन कर दिया. उन अकाउंट्स में से 16.61 लाख अकाउंट्स को बिना किसी शिकायत के वाट्सएप के ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिये बंद किया गया है. बता दें कि वाट्सएप का यह सिस्टम कई तरह के संदिग्ध पैटर्न को मॉनिटर करता है. जैसे बल्क मैसेज और असामान्य गतिविधियों को स्कैम और अब्यूज की श्रेणी में रखा जाता है.
वाट्सएप को मिली हैं कई शिकायत
कंपनी के जारी रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 31 अगस्त के बीच वाट्सएप को अकाउंट सेफ्टी, प्रोडक्ट सपोर्ट जैसे कई मामलों से जुड़े 10,707 यूजर्स की ओर से शिकायत मिले थे. वाट्सएप ने उन सभी रिपोर्ट के आधार को जांचने के बाद 93 अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है.
किस नियम के तहत हुई कार्रवाई?
बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में IT नियम को देशभर में लागू किया था. जिसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट जारी करना जरूरी है. इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायत और उन पर की गई कार्रवाई की सभी जानकारी दर्ज होती है. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के तहत की गई जाती है. ये यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.
Latest Stories

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
