Samsung Galaxy S25 Ultra कब होगा लॉन्‍च, जानें फीचर्स, स्‍पेसिफिकंशस और संभावित दाम

Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर के नई लीक सामने आ रही है. फोन अगले साल लॉन्च हो सकता है. फोन में एआई सहित कई शानदार फीचर्स होंगे. फोन की कीमत करीब 1,20,000 रुपये होगी.

सैमसंग न्यू स्मॉर्टफोन Image Credit: https://x.com/whatsn2day/status/1837793015886500209

Samsung Galaxy S25 Ultra को लेकर के नई लीक सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकता है. इस फोन में एआई फीचर्स से लेकर के कई सारी अन्य खूबियां हैं. इस फोन की कीमत करीब 1,20,000 रुपये के आसपास होगी. सैमसंग ने S24 सीरीज को इसी साल लॉन्च किया था, जिसमें शानदार AI फीचर्स थे. सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा फोन में एआई फीचर्स अपडेट के साथ आ सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा फोन को लेकर के कई तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं. फोन को लेकर के कुछ लीक्स सामने आई हैं. उस हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में एआई सहित कई शानदार फीचर्स होंगे. इसके अलावा फोन का कैमरा और बैटरी भी बेहतरीन होने की उम्मीद है.

Samsung Galaxy S25 Ultra स्‍पेसिफिकंशस

Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में लीक्स के मुताबिक 6.86 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा. अगर फोन के प्रोसेसर की बात करें तो  इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट का प्रोसेसर होगा. इसके अलावा फोन 12GB रैम के साथ आएगा. सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें एडवांस्ड ऑप्टिकल जूम और स्टेबलाइजेशन फीचर होंगे. कैमरे में एआई फीचर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी होगी और फोन 45 वाट का चार्जिंग सपोर्ट करेगा.

कलर ऑप्शन और एआई फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा फोन कई सारे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और टायटेनियम कलर शामिल होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में एआई फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई एस 24 सीरीज में तमाम एआई फीचर्स पेश किए गए थे. लिहाजा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में सैमसंग एआई फीचर्स को अपडेट करेगी. इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे.