Smartphone sales down: क्यों नहीं बिक रहे स्मार्टफोन? पुराने फोनों का बाजार क्यों हुआ गुलजार?
पिछले कुछ महीनों में स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. सबसे बड़ा कारण यह है कि हाल के स्मार्टफोनों में कोई बड़ा इनोवेशन नहीं देखने को मिल रहा है, जिससे लोग अपने पुराने फोन को ही कुछ और समय तक इस्तेमाल कर लेते हैं. दूसरी वजह यह है कि आज के मिड-रेंज स्मार्टफोन इतने पावरफुल हो चुके हैं कि वे 2 से 3 साल आराम से चल जाते हैं, इसलिए यूजर तुरंत अपग्रेड की जरूरत महसूस नहीं करते हैं. इसके अलावा सर्विस सेंटर, लोकल रिपेयर शॉप और रिफर्बिश्ड फोन बाजार के बढ़ने से लोग कम बजट में पुराना फोन रिपेयर या खरीदकर काम चला लेते हैं. इसी कारण सेकेंड-हैंड और रिफर्बिश्ड मोबाइल मार्केट में मांग तेजी से बढ़ी है, जिससे नए फोनों की बिक्री पर असर पड़ा है. एक और कारण यह भी है कि आर्थिक अस्थिरता और महंगाई के चलते लोग अपने खर्चों को सीमित कर रहे हैं. इसीलिए स्मार्टफोन मार्केट में सुस्ती देखने को मिल रही है.
More Videos
BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए लगातार उठा रही है कदम, अब लॉन्च किया ये नया प्लान
BSNL के लिए सरकार का नया प्लान तैयार! Airtel , JIO को ऐसे देगी टक्कर !
1 अप्रैल 2026 से Whatsapp, Email और Social Media चेक करेगी सरकार? जानिए पूरा मामला




