49% हिस्सेदारी का प्लान फेल…अब DBS ने बदला गेम! मलेशिया में बड़ी बैंकिंग डील की कर रहा तैयारी
सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक DBS ने मलेशिया में विस्तार की अपनी योजना बदलते हुए Alliance Bank में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का आवेदन वापस ले लिया है. इसकी जगह बैंक अब 30 फीसदी खरीदने की अनुमति मांग रहा है, जानें क्या है इसके पीछे की वजह.
सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक DBS ने मलेशिया में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है, लेकिन एक बदले हुए प्लान के साथ. शुरुआत में जहां बैंक ने Alliance Bank Malaysia में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के इरादे से बातचीत शुरू करने की मंजूरी मांगी थी, वहीं अब उसने उसी आवेदन को वापस लेकर 30% हिस्सेदारी खरीदने की नई मंजूरी मांगी है. इस बदलाव ने पूरे बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
क्यों बदला DBS ने अपना प्लान?
सूत्रों के मुताबिक, DBS Group Holdings इसीलिए 49 फीसदी हिस्सेदारी की योजना से पीछे हटा क्योंकि मलेशिया का नियम विदेशी संस्थानों को आमतौर पर किसी भी वित्तीय कंपनी में अधिकतम 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की ही अनुमति देता है.
49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बैंक को एक विशेष छूट (waiver) की जरूरत थी, जो मलेशिया के केंद्रीय बैंक Bank Negara Malaysia से नहीं मिल सकी. इसी वजह से DBS ने नया और व्यावहारिक प्रस्ताव रखा है, जो नियमों के अनुरूप है और मंजूरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा है.
नए प्रस्ताव से खुल सकते हैं अधिग्रहण के रास्ते
अगर 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति मिल जाती है, तो DBS Alliance Bank के सबसे बड़े शेयरधारक Vertical Theme Sdn. से बातचीत आगे बढ़ा सकता है.
Vertical Theme एक मलेशियाई होल्डिंग कंपनी है, जिसमें सिंगापुर की सरकारी निवेश फर्म Temasek Holdings की बैकिंग है. Temasek, Duxton Investment & Development के जरिए Vertical Theme में 49% हिस्सेदारी रखती है, साथ ही DBS में भी उसकी हिस्सेदारी लगभग 28.3% है. इस तरह, दोनों कंपनियों के बीच पहले से मौजूद नजदीकी रिश्ते इस डील को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.
मलेशिया में कदम जमाने की कोशिश
अगर यह सौदा आगे बढ़ता है, तो DBS को मलेशिया में एक मजबूत एंट्री मिल सकती है, ये वह बाजार है जहां इसके सिंगापुर प्रतिद्वंदी OCBC और UOB पहले से मौजूद हैं. Alliance Bank की बात करें, तो उसके शेयर इस साल 6 फीसदी गिर चुके हैं, जबकि कुआलालंपुर का प्रमुख इंडेक्स 2 फीसदी से कम गिरा है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 7.7 बिलियन रिंगिट (1.9 बिलियन डॉलर) है.