ट्रंप की टैरिफ नीति से पर्यटन इंडस्ट्री को बड़ा झटका, 5.5 लाख करोड़ का हो सकता है नुकसान; रिपोर्ट में खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसलों ने अमेरिकी पर्यटन इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया है. अनुमान है कि इस साल अमेरिका में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 5.1 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है, जिससे बिलियन डॉलर का नुकसान होने की संभावना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Image Credit: Getty image

Us Tourism Loss: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति ने अमेरिकी पर्यटन के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अब चिंता इस बात की है कि यदि इसमें बढ़ोतरी होती है और डॉलर मजबूत होता है, तो विदेशी पर्यटक दूरी बना सकते हैं और उनकी संख्या में कमी आ सकती है. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के एक विभाग, टूरिज्म इकोनॉमिक्स की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा में कमी के कारण 2025 में अमेरिकी पर्यटन क्षेत्र को लगभग 64 बिलियन डॉलर ( करीब 5.5 लाख करोड़) का नुकसान हो सकता है.

TOI के मुताबिक इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल अमेरिका में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 5.1 प्रतिशत की गिरावट होगी. साथ ही, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विदेशी पर्यटकों के खर्च में 10.9 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है. अकेले खर्चों में कमी के कारण 18 बिलियन डॉलर का नुकसान होने वाला है.

क्या कहना है पर्यटकों का

हालांकि इस संभावित गिरावट के बावजूद अभी कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिख रहा है. टाइम्स स्क्वायर में, एएफपी ने फ्रांस, उज्बेकिस्तान तथा अर्जेंटीना से आए पर्यटकों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि ट्रंप की नीतियों के कारण उनके यात्रा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिसंबर में 16 यूरोपीय तथा एशियाई देशों में किए गए YouGov सर्वे में पाया गया कि 35 प्रतिशत लोग ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिका की यात्रा करने के प्रति कम इच्छुक हैं.

यह भी पढ़ें: DA Hike: इस राज्य कर्मचारियों का 3% बढ़ गया महंगाई भत्ता, सरकार ने किया ऐलान

दूसरा विकल्प तलाश रहे पर्यटक

पश्चिमी यूरोप और कनाडा सहित कई देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. पश्चिमी यूरोप के लोग, जो 2024 में अमेरिका आने वाले कुल पर्यटकों का 37 प्रतिशत थे, अब अमेरिका की जगह दूसरे देशों में घूमने की योजना बना रहे हैं.

न्यूयॉर्क शहर, जिसने 2024 में 12.9 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का स्वागत किया, अब कनाडाई पर्यटकों द्वारा बुकिंग रद्द करने और ऑनलाइन सर्च में कमी देखने को मजबूर है. साथ ही, ब्रिटेन और जर्मनी ने अपने नागरिकों को अमेरिका यात्रा के दौरान गिरफ्तारी के संभावित जोखिम के बारे में चेतावनी दी है, जिससे यात्रियों में सतर्कता बढ़ी है.

पर्यटकों में कमी का असर एयरलाइंस पर भी देखने को मिल रहा है. यूनाइटेड एयरलाइंस और अन्य कंपनियों ने कनाडा-अमेरिका यात्रा और घरेलू यात्रा की मांग में गिरावट दर्ज की है. यदि यही स्थिति बनी रही, तो 2025 के राइडर कप, 2026 के FIFA विश्व कप और 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.

Latest Stories

एक बार फिर जगी रूस-युक्रेन युद्ध खत्म करने की आस, जेलेंस्की ने 20-सूत्रीय पीस प्लान का किया खुलासा, पुतिन की मुहर का इंतजार

टेक कंपनियों को राहत, चीन से आने वाले चिप्स पर ट्रंप का टैरिफ फिलहाल टला, 2027 से लागू होगा फैसला

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका