यूरोप पर टला टैरिफ संकट, ट्रंप बोले ग्रीनलैंड हासिल करने के लिए नहीं करूंगा बल प्रयोग, दावोस में खोला अमेरिका का प्लान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अपना रुख नरम किया है. उन्होंने यूरोपीय देशों पर लगाने वाली टैरिफ धमकी वापस ले ली है. यह फैसला नाटो महासचिव मार्क रुट्टे के साथ आर्कटिक सुरक्षा पर हुई बैठक के बाद आया. ट्रंप ने दावोस में कहा कि वे ग्रीनलैंड चाहते हैं, लेकिन बल प्रयोग नहीं करेंगे. डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने साफ मना किया है कि यह क्षेत्र बिकाऊ नहीं है.
Trump on Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अपना दबदबा कम किया है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे यूरोपीय देशों पर लगाने वाली टैरिफ की धमकी वापस ले रहे हैं. यह फैसला ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण की उनकी कोशिशों से जुड़ा है. यह घोषणा तब हुई जब नाटो के महासचिव के साथ आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर भविष्य के एक समझौते की रूपरेखा पर सहमति बनी. ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर भाषण दिया था, जहां उन्होंने कहा कि वे ग्रीनलैंड पर बल प्रयोग नहीं करेंगे, लेकिन अमेरिका को इसकी जरूरत है.
ट्रंप ने टैरिफ धमकी वापस ली
ट्रंप ने पहले डेनमार्क और सात अन्य यूरोपीय देशों पर 10% से शुरू होकर 25% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, अगर वे ग्रीनलैंड पर बातचीत नहीं करते. लेकिन नाटो प्रमुख के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अब टैरिफ की जरूरत नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आर्कटिक क्षेत्र सहित ग्रीनलैंड पर एक अच्छा समझौता बन रहा है, जो अमेरिका और नाटो दोनों के लिए फायदेमंद होगा.
ग्रीनलैंड पर ट्रंप की मांग और डेनमार्क का जवाब
ट्रंप ने कहा, “मुझे ग्रीनलैंड चाहिए, पूरा अधिकार और मालिकाना हक.” उन्होंने इसे “दुनिया की सुरक्षा” के लिए जरूरी बताया और कहा कि अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध में यूरोप को बचाया था, इसलिए नाटो को अमेरिका का एहसान चुकाना चाहिए. लेकिन उन्होंने साफ किया कि वे सेना से कब्जा नहीं करेंगे. डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन ने कहा कि ग्रीनलैंड बिकने के लिए नहीं है और डेनमार्क अपनी संप्रभुता बनाए रखेगा. ग्रीनलैंड की सरकार ने लोगों को संकट की तैयारी के लिए 5 दिनों का खाना-पानी और ईंधन रखने की सलाह दी है.
दावोस में मिश्रित प्रतिक्रियाएं और यूरोप का विरोध
दावोस में ट्रंप ने यूरोप की कमजोर अर्थव्यवस्था की तुलना अमेरिका की मजबूत अर्थव्यवस्था से की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने टैरिफ धमकी का कड़ा विरोध किया और कहा कि वे सिद्धांतों पर समझौता नहीं करेंगे. ग्रीनलैंड के लोगों में नाराजगी है, एक निवासी ने कहा कि ट्रंप का बर्फ के टुकड़े की तरह बात करना अपमानजनक है. हालांकि ट्रंप ने बातचीत का दरवाजा खुला रखा है.