Firepower Military Index 2026: भारतीय सेना का दबदबा कायम, PAK की निकली हवा, जानें कौन सबसे ताकतवर
दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सैन्य प्रतिस्पर्धा के बीच Global Firepower ने वर्ष 2026 की सैन्य शक्ति रैंकिंग जारी की है. इस सूची में अमेरिका ने पहला स्थान बरकरार रखा है, जबकि भारत एक बार फिर टॉप 5 सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल रहा है. वहीं, कुछ देशों की रैंकिंग में गिरावट भी देखने को मिली है. इसमें पाकिस्तान की सेना भी शामिल है.
Global Firepower Military Index 2026: दुनिया भर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और युद्ध जैसे हालातों के बीच देशों की सैन्य ताकत पर खास नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में Global Firepower ने वर्ष 2026 के लिए मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग जारी की है. इस सूची में अमेरिका एक बार फिर सबसे ताकतवर देश बना हुआ है, जबकि भारत ने टॉप-5 में अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है.
अमेरिका सबसे ताकतवर, रूस-चीन टॉप-3 में
Global Firepower की 2026 रैंकिंग में अमेरिका पहले स्थान पर रहा है, जिसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0741 है. इसके बाद रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर हैं. यह रैंकिंग 145 देशों के सैन्य आंकड़ों और 60 से अधिक मानकों के आधार पर तैयार की गई है. कम पावर इंडेक्स स्कोर का मतलब अधिक सैन्य ताकत माना जाता है.
भारत चौथे स्थान पर कायम
भारत ने 2026 में भी चौथा स्थान बरकरार रखा है. भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1346 रहा, जो उसकी मजबूत थल, जल और वायु सेना क्षमता को दर्शाता है. भारत के साथ दक्षिण कोरिया भी टॉप-5 में शामिल है. यह लगातार दूसरा साल है जब टॉप-5 देशों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यूरोप और एशिया में रैंकिंग में बदलाव
फ्रांस ने इस साल छठा स्थान हासिल किया है, जो 2025 में सातवें और 2024 में 11वें स्थान पर था. जापान भी एक पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, यूनाइटेड किंगडम की रैंकिंग में गिरावट आई है और वह आठवें स्थान पर खिसक गया है. तुर्किये नौवें और इटली दसवें स्थान पर बने हुए हैं.
पाकिस्तान की रैंकिंग में लगातार गिरावट
पाकिस्तान के लिए यह रिपोर्ट चिंता बढ़ाने वाली रही है. पाकिस्तान 2024 में नौवें स्थान पर था, जो 2025 में 12वें और 2026 में 14वें स्थान पर पहुंच गया है. इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.2626 दर्ज किया गया. वहीं, जर्मनी ने बड़ा सुधार करते हुए 2024 के 19वें स्थान से छलांग लगाकर 2026 में 12वां स्थान हासिल किया है.
क्या है Global Firepower इंडेक्स?
Global Firepower इंडेक्स (GFP Index) दुनिया के देशों की सैन्य ताकत को मापने का एक पैमाना है. यह इंडेक्स हर साल जारी किया जाता है, जिसमें दुनिया के लगभग 145 देशों की सैन्य क्षमता का आकलन किया जाता है.
इस रैंकिंग को तैयार करने के लिए 60 से ज्यादा अलग-अलग मानकों को ध्यान में रखा जाता है. इनमें सेना के जवानों की संख्या, थल-सेना, वायु-सेना और नौसेना की ताकत, आधुनिक हथियार, टैंक, लड़ाकू विमान, युद्धपोत, रक्षा बजट, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति, घरेलू रक्षा उद्योग और तकनीकी क्षमता जैसे पहलू शामिल होते हैं.




