PM Modi ने G20 में रखे 6 बड़े इनिशिएटिव, ड्रग-टेरर और आंतकवाद की रीढ़ तोड़ने का बताया ‘फुल प्रूफ प्लान’

जोहांसबर्ग में आयोजित अफ्रीका के पहले G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के विकास के लिए छह प्रमुख सुझाव पेश किए. मोदी ने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा जोर ड्रग तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ को खत्म करने पर दिया. उन्होंने कहा कि ड्रग व्यापार और आतंकवाद एक-दूसरे को मजबूत करते हैं और पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी को रोकने के लिए उन्होंने G20 Initiative on Countering the Drug-Terror Nexus का प्रस्ताव रखा.

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी. Image Credit: Getty image

Modi proposes agenda at African G20: जोहांसबर्ग में आयोजित अफ्रीका के पहले G20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के विकास के लिए छह प्रमुख सुझाव पेश किए. उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास के पुराने पैमानों पर नए सिरे से सोचने की जरूरत है. मोदी ने कहा कि दुनिया को ऐसे विकास मॉडल अपनाने चाहिए जो सभी को साथ लेकर चलें और लंबे समय तक टिके रहें. “सॉलिडैरिटी, इक्वैलिटी और सस्टेनेबिलिटी” थीम वाला यह सम्मेलन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसमें पहली बार अफ्रीका केंद्र में था.

ड्रग-टेरर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई

मोदी ने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा जोर ड्रग तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ को खत्म करने पर दिया. उन्होंने कहा कि ड्रग व्यापार और आतंकवाद एक-दूसरे को मजबूत करते हैं और पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी को रोकने के लिए उन्होंने G20 Initiative on Countering the Drug-Terror Nexus का प्रस्ताव रखा. इसके तहत G20 देश मिलकर ड्रग तस्करी, अवैध फंडिंग और खतरनाक ड्रग जैसे फेंटेनाइल की सप्लाई को रोकने के लिए साझा तरीके से काम करेंगे. मोदी ने कहा कि वित्तीय, शासन और सुरक्षा प्रणाली को मिलाकर काम करने पर ही इस नेटवर्क को कमजोर किया जा सकता है.

ग्लोबल हेल्थकेयर रेस्पॉन्स टीम की जरूरत

महामारियों और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मोदी ने G20 देशों की एक ग्लोबल हेल्थकेयर टीम बनाने का सुझाव दिया. यह टीम प्रशिक्षित एक्सपर्ट से बनेगी जो किसी भी स्वास्थ्य संकट के दौरान प्रभावित देशों में तुरंत भेजे जा सकेंगे. मोदी ने कहा कि मुश्किल समय में दुनिया तभी मजबूत होती है जब सभी देश मिलकर एक-दूसरे की मदद करते हैं.

10 लाख ट्रेनर तैयार करने की योजना

अफ्रीका के विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने G20-Africa Skills Multiplier Initiative की घोषणा की. इसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में अफ्रीका में 10 लाख प्रमाणित ट्रेनर तैयार करना है. यह प्रशिक्षण “ट्रेन-द-ट्रेनर” मॉडल पर होगा, ताकि अफ्रीका में युवाओं को ज्यादा कौशल मिल सके. मोदी ने कहा, “अफ्रीका की प्रगति, दुनिया की प्रगति है.” मोदी ने Global Traditional Knowledge Repository बनाने का भी सुझाव दिया.

सैटेलाइट डेटा गरीब देशों के लिए खुला हो

मोदी ने G20 देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा एक G20 Open Satellite Data Partnership बनाने का प्रस्ताव दिया. इसके तहत मौसम, कृषि, आपदा प्रबंधन और विकास योजनाओं में मदद देने वाला सैटेलाइट डेटा विकासशील देशों को आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे कई देशों को तकनीकी रूप से मजबूत होने का मौका मिलेगा.

क्रिटिकल मिनरल्स की री-साइक्लिंग पर जोर

दुनिया में तेजी से बढ़ रही खनिजों की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री ने Critical Minerals Circularity Initiative सुझाया. यह पहल लिथियम, कोबाल्ट और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के पुन: उपयोग और रीसाइक्लिंग पर ध्यान देगी, जिससे सप्लाई चेन की समस्याएं कम होंगी. सम्मेलन के दौरान मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस से मुलाकात की. मैक्रों ने मुलाकात के बाद लिखा कि देश तभी आगे बढ़ते हैं जब वे साथ चलते हैं. इसके अलावा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ मिलकर नई ACITI Partnership की घोषणा की.

यह भी पढ़ें: India-US LPG Deal: कीमत और केमिस्ट्री का अनोखा मेल… क्या भारत में रसोई गैस सस्ता कर देगी अमेरिकी एलपीजी?

Latest Stories

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा, “मानवता के खिलाफ अपराध” का दोषी बताया गया

मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, चलती बस में लगी आग, मरने वालों में अधिकांश हैदराबाद के निवासी

टैरिफ पर पलटे ट्रंप, बीफ, कॉफी समेत कई फूड प्रोडक्ट से हटाए चार्ज, चुनावों में हार के बाद लिया फैसला

अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन, डोनाल्ड ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किया साइन; फेडरल कर्मचारियों को मिलेगी राहत

ट्रंप का U-Turn: H-1B वीजा-विदेशी छात्रों पर बदले तेवर, बोले- अमेरिका में टैलेंटेड लोगों की कमी, टैरिफ घटाने का प्लान

थाईलैंड जाने का बना रहे हैं प्लान? अब बीयर या वाइन पीने से पहले जान लें नया कानून; वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना