यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन की ओर बड़ा कदम, mRNA तकनीक से ट्यूमर हुआ खत्म
वैज्ञानिकों ने एक mRNA वैक्सीन विकसित की है जो इम्यून सिस्टम को एक्टिव कर कैंसर से लड़ने में मदद करती है. चूहों पर हुए परीक्षणों में यह तकनीक बेहद असरदार साबित हुई. जानें कैसे यह यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन का रास्ता खोल सकती है.
Cancer Vaccine mRNA: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा (UF) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी mRNA वैक्सीन विकसित की है, जिसने चूहों पर किए गए एक अध्ययन में कैंसर के इलाज की दिशा में उम्मीद जगाई है. यह वैक्सीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) को “जगा कर” ट्यूमर से लड़ने में मदद करती है.
इस शोध को प्रतिष्ठित साइंस जर्नल Nature Biomedical Engineering में प्रकाशित किया गया है. रिसर्च में पाया गया कि जब इस mRNA वैक्सीन को इम्यूनोथेरेपी ड्रग्स (जैसे PD-1 इनहिबिटर) के साथ दिया गया, तो यह एक तरह के “वन-टू पंच” की तरह काम कर गई और शरीर ने ट्यूमर के खिलाफ मजबूत प्रतिक्रिया दी.
कैसे काम करती है यह वैक्सीन?
आम तौर पर कैंसर वैक्सीन किसी खास ट्यूमर या प्रोटीन को टारगेट करती है. लेकिन UF के वैज्ञानिकों ने पाया कि उनकी वैक्सीन ऐसा कुछ नहीं करती, बल्कि यह इम्यून सिस्टम को ऐसे एक्टिवेट कर देती है जैसे वह किसी वायरस से लड़ रहा हो. इससे T-cells (प्रतिरक्षा कोशिकाएं) एक्टिव होकर कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने लगती हैं.
यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन
UF Health की रिपोर्ट में सीनियर रिसर्चर डॉ. एलियास सायॉर ने कहा, “यह एक बेहद दिलचस्प खोज है. यह वैक्सीन किसी खास ट्यूमर को टारगेट नहीं करती, फिर भी यह शरीर को कैंसर से लड़ने के लिए तैयार कर देती है.” उनका मानना है कि इस तकनीक को आगे चलकर एक यूनिवर्सल कैंसर वैक्सीन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो किसी भी मरीज के इम्यून सिस्टम को कैंसर से लड़ने में मदद करेगी.
चूहों पर असरदार साबित
अध्ययन के दौरान यह वैक्सीन चूहों में त्वचा, हड्डी और मस्तिष्क के कैंसर के इलाज में कारगर साबित हुई. कुछ मामलों में तो अकेले mRNA वैक्सीन ने ही ट्यूमर को पूरी तरह खत्म कर दिया. जब इसे इम्यूनोथेरेपी के साथ मिलाया गया, तो इसका असर और ज्यादा बढ़ गया. अब वैज्ञानिक इस तकनीक को और बेहतर बनाने और इंसानों पर ट्रायल शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. अगर यह इंसानों पर भी काम कर गई, तो कैंसर के इलाज में यह एक बड़ी क्रांति साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकदमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना