China-America की लड़ाई में भारत को मिलेगी मलाई? सस्ते हो सकते हैं TV, फ्रिज और फोन?
चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव का अप्रत्यक्ष असर अब भारतीय बाजार पर भी दिखने लगा है. Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कई चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स अब भारतीय कंपनियों को 5 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं. इसकी वजह से भारत में स्मार्टफोन, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी आ सकती है.
दरअसल, अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण चीनी कंपनियां अब भारत जैसे वैकल्पिक बाजारों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इससे भारत को सप्लाई चेन में एक रणनीतिक फायदा मिल रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो आने वाले महीनों में घरेलू उपभोक्ताओं को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं, भारतीय कंपनियों को भी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट घटाने का अवसर मिलेगा.
More Videos
Dollar vs Euro : डॉलर के राज को खत्म कर देगा यूरो , ट्रंप की नीतियां या और कोई है इसकी बड़ी वजह; Asian Euro-Tilt Explained!
China Debt Trap | US Economy | अफ्रीका से लेकर अमेरिका तक, कोई नहीं बचा चीनी कर्ज के जाल से!
चीन ने खत्म की गोल्ड टैक्स छूट! ज्वेलर्स और ग्राहकों पर डबल मार, क्या बढ़ेगा गोल्ड क्राइसिस?




