PM मोदी ने नेपाल की प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की को दी बधाई, कहा- वह शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की को बधाई दी है. Gen Z के हिंसक विरोध के बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था जिसके बाद कार्की को देश का अंतरिम पीएम बनाया गया है, ताकि नेपाल को संकट से उबार कर पटरी पर लाया जा सके और नेपाल में शांति बहाल कराई जा सके.

पीएम मोदी Image Credit: आकाशवाणी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री चुनी गईं सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दी हैं. नेपाल में कई दिनों तक चले हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है जिसके परिणामस्वरूप सत्ता परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस हिमालयी देश की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को शीर्ष पद संभालने के लिए बधाई दी और देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

भारत का घनिष्ठ मित्र है नेपाल- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को इंफाल में जनसभा से सुशीला कार्की को बधाई दी. पीएम ने कहा, आज मणिपुर की इस धरती से मैं नेपाल में अपने सहयोगियों से भी बात करूंगा. नेपाल भारत का मित्र है, घनिष्ठ मित्र है. हम साझा इतिहास से, साझा आस्था से जुड़े हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. आज, देशवासियों की ओर से, मैं श्रीमती सुशीला जी को नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी. सुशीला जी का नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेना महिला सशक्तिकरण का एक बहुत अच्छा उदाहरण है. आज, मैं नेपाल के हर उस व्यक्ति की प्रशंसा करूंगा जिसने इतने अस्थिर वातावरण में भी लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोच्च रखा है. मैं नेपाल को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी दी बधाई

विरोध के कारण केपी शर्मा ओली को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी

नेपाल में Gen Z के उग्र और हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद पड़ोसी देश में ओली सरकार के पांव उखड़ गए और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. ऐसे संकट के समय में नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस रहीं सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का पीएम बनाया गया है. चर्चित न्यायाधीश और नामचीन लेखक होने के नाते 73 वर्षीय सुशीला कार्की को Gen Z का भी समर्थन मिला है. 5000 से ज्यादा लोगों की बैठक में ज्यादातर सदस्यों ने सुशीला कार्की के नाम पर सहमति दर्ज कराई है जिसके बाद उन्हें पीएम चुना गया. जज के रूप में अपने कार्यकाल में सुशीला कार्की न सिर्फ भ्रष्टाचार बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भी सख्त रुख अपना चुकी हैं.

Latest Stories

नेपाल की पहली महिला PM बनीं सुशीला कार्की, पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने ली शपथ; 6 महीने में होंगे चुनाव

मस्क को पीछे छोड़ लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, एक दिन में कमाए 9 लाख करोड़

Nepal Gen-Z Protest: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का इस्तीफा, बेकाबू भीड़ ने सेना से छीने हथियार, मंत्री को पीटा, संसद को फूंका

नेपाल में हटा सोशल मीडिया बैन, 19 लोगों की मौत के बाद झुकी सरकार, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानें डिटेल्स

नेपाल जैसे छोटे देश से कितना कमाती हैं फेसबुक, X और इंस्टाग्राम, जिस पर मचा हुआ बवाल, जानें बैन से किसे फायदा

‘Godfather of AI’ बोले- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अमीर होंगे बहुत अमीर, बाकी दुनिया होगी बेरोजगार