ट्रंप की चेतावनी से बैकफुट पर इंडोनेशिया, 19 फीसदी टैरिफ पर भरी हामी; अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर जीरो टैक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत अमेरिका से होने वाले निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि इंडोनेशिया से आयात पर 19 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा. यह डील ट्रंप द्वारा भेजी गई टैरिफ चेतावनी के बाद सामने आई है.
US Indonesia Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 जुलाई को इंडोनेशिया के साथ एक नया ट्रेड डील का ऐलान किया है. इस समझौते के तहत अब अमेरिका से इंडोनेशिया को भेजे जाने वाले सामान पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि इंडोनेशिया से अमेरिका आने वाले प्रोडक्ट्स पर 19 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाया जाएगा. ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए फायदेमंद सौदा बताया है. यह डील उस चेतावनी के बाद आया है जिसमें ट्रंप ने कुछ देशों को टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी. इस समझौते से अमेरिका को इंडोनेशिया में पूरी बाजार पहुंच मिलने का दावा किया गया है.
ट्रंप की चेतावनी के बाद पहली डील
ट्रंप ने अप्रैल में इंडोनेशिया को 32 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. इसके बाद इंडोनेशिया पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अमेरिका के साथ समझौता किया है. इस डील में सिर्फ टैक्स की बात नहीं बल्कि अन्य व्यापारिक शर्तों पर भी सहमति बनी है. दोनों देश एक संयुक्त बयान तैयार कर रहे हैं जिसमें डील के सभी बिंदु स्पष्ट होंगे.
19 फीसदी टैरिफ पर बनी बात
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह इंडोनेशिया के मंत्री एयरलांगा हार्तर्तो ने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की थी. इंडोनेशिया ने अपने यहां अमेरिकी आयातों पर जीरो या बहुत कम टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही मिनरल , एग्रीक्लचर, एनर्जी और डिफेंस सेक्टर में सहयोग की बात कही गई थी. इसके बाद 19 फीसदी टैरिफ पर सहमति बनी.
मार्केट पर दिखा असर
इस घोषणा के बाद मंगलवार को अमेरिका में ट्रेड हो रहे इंडोनेशियाई ETF में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वही अमेरिका का प्रमुख इंडेक्स मार्केट S&P 500 लगभग स्थिर रहा. यह ट्रंप की तरफ से टैरिफ विवाद के बीच चौथी बड़ी डील है. इससे पहले वियतनाम, चीन और ब्रिटेन के साथ भी ऐसे समझौतों की घोषणाएं की गई थीं. हालांकि उन डील्स की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- India-US Trade: टैरिफ की टेंशन के बीच भारत से अमेरिका को निर्यात 23 फीसदी बढ़ा, आयात घटा
अमेरिका कंपनियों को फायदा
यह समझौता अमेरिका को इंडोनेशिया के बाजार में बिना टैक्स के प्रवेश की सुविधा देगा. इससे अमेरिकी कंपनियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. वही इंडोनेशिया को भी अमेरिका में प्रवेश तो मिलेगा लेकिन उन्हें 19 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा. यह सौदा ट्रंप की व्यापार नीति का हिस्सा है जिसके तहत वे अमेरिका को ज्यादा फायदे दिलाना चाहते हैं.