
Trump Musk Tension: टैरिफ के बाद ट्रम्प मस्क की जंग दुनिया पर पड़ेगी भारी!
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क, दो ऐसे नाम जो अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपना दबदबा रखते हैं, अब एक-दूसरे के आमने-सामने आ खड़े हुए हैं. कुछ समय पहले तक दोनों के बीच तालमेल देखा गया था, लेकिन अब रिश्तों में खटास आ गई है. ताजा घटनाक्रमों में ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए उनके कारोबार और नीतियों को आड़े हाथों लिया है, वहीं मस्क ने भी ट्रंप के बयानों को “पुराना अमेरिका” कहकर खारिज कर दिया है.
टकराव की इस राजनीति और कारोबार की जंग का असर सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है. मस्क की कंपनियों का वैश्विक नेटवर्क और ट्रंप की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं कई देशों की नीतियों को प्रभावित कर सकती हैं. इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का असर अंतरराष्ट्रीय व्यापार, टेक्नोलॉजी और राजनीतिक समीकरणों पर पड़ सकता है.पूरी जानकारी के लिए वीडियो ज़रूर देखें।
More Videos

अमेरिका में रखे Gold Reserve को लेकर क्यों टेंशन में जर्मनी और इटली, क्या भारत का गोल्ड है सेफ?

Viral Monster Doll!: क्यों पूरी दुनिया पागल है Labubu के पीछे?

चीन-अमेरिका तनाव से बाजार पर संकट के बादल, निवेशक रहें सतर्क
