रूस यूक्रेन युद्ध होगा खत्म ! 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार जेलेंस्की, अब पुतिन पर नजर

यूक्रेन ने सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद 30 दिन के युद्धविराम पर सहमति जताई है. अब यह रूस की मंजूरी पर निर्भर है. अमेरिका ने कहा कि युद्ध रोकने का फैसला अब मास्को के हाथ में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि रूस भी इसे स्वीकार करेगा.

यूक्रेन ने सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद 30 दिन के युद्धविराम पर सहमति जताई है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Russia-Ukraine War Ceasefire: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन 30 दिनों के युद्धविराम पर सहमत हो गया है. सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के दौरान यूक्रेन ने तत्काल संघर्षविराम लागू करने की पेशकश की, लेकिन अब फैसला रूस के हाथ में है. इस बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि सऊदी अरब के जेद्दा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मेजबानी में अमेरिका और यूक्रेन ने यूक्रेन में स्थायी शांति बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए. दोनों देशों ने यूक्रेनी जनता की बहादुरी की सराहना की और माना कि अब स्थायी शांति की प्रक्रिया शुरू करने का समय आ गया है.

अब फैसला मास्को के हाथ में

रायटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने अमेरिका के उस प्रस्ताव को स्वीकार किया है, जिसमें तत्काल 30 दिनों के अस्थायी युद्धविराम का सुझाव दिया गया था. इसे दोनों पक्षों की सहमति से बढ़ाया जा सकता है, लेकिन यह रूस की मंजूरी और अमल पर निर्भर करेगा. अमेरिका ने कहा कि युद्धविराम का अमल रूस की रुख पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें- Facebook की इस महिला अधिकारी ने इनरवियर पर खर्च कर दिए 11 लाख, अपने इस साथी के साथ गईं थी यूरोप

रुस को सौंपा जाएगा प्रस्ताव

रायटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अब यह प्रस्ताव रूस को सौंपा जाएगा. हम रूस को बताएंगे कि यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार है और गोलीबारी रोकना चाहता है. अब यह मास्को पर निर्भर है कि वे हां कहते हैं या नहीं. अगर वे इनकार करते हैं, तो शांति में बाधा कौन है, यह साफ हो जाएगा. तो वही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा, यूक्रेनी प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे राष्ट्रपति ट्रंप की शांति नीति का समर्थन करते हैं.

ट्रंप ने किया युद्धविराम का स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस युद्धविराम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि रूस भी इसे स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्धविराम के लिए तैयार हो गया है. अब हमें रूस से सहमति लेनी है. हम चाहते हैं कि यह भयानक युद्ध जल्द खत्म हो.

Latest Stories

अब AI एक्सपर्ट्स की नौकरी भी खतरे में! Meta करेगी 600 कर्मचारियों की छंटनी

कनाडा पर अमेरिका का नया वार, रीगन वाले विज्ञापन से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; लगाया 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ

कर्ज से कराह रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, 286 अरब डॉलर के पार पहुंचा पब्लिक डेट, debt-to-GDP रेशियो हुआ 70%

अमेरिका-चीन रिश्तों में नई पहल, ट्रंप-जिनपिंग बैठक से पहले तनाव कम करने की कोशिश तेज; कुआलालंपुर में हुई अधिकारियों की बैठक

टमाटर 600, मटर 500, सेब भी महंगे… अफगानिस्तान से झड़प के बाद पाक बेहाल, रोजमर्रा की चीजें 5 गुना तक महंगी

30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में मिलेंगे ट्रंप और शी जिनपिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध, टैरिफ समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा