भारत में है बैन, ये शख्स बना चीन का सबसे अमीर आदमी, जानें कितनी दौलत

हाल में जारी हुरुन चाइना लिस्ट के मुताबिक झांग यिमिंग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वह कभी भारत में जलवा कायम करने वाले शार्ट वीडियो ऐप टिक टॉक के संस्थापक हैं. हालांकि, टिक टॉक अभी भारत में बैन है.

Zhang Yiming हैं चीन के सबसे अमीर व्यक्ति Image Credit: GettyImages

हाल ही में हुरुन चाइना लिस्ट जारी हुई, जिसमें टिक टॉक के संस्ठापक झांग यिमिंग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. शार्ट वीडियो किंग के नाम से मशहूर 41 वर्षीय यिमिंग करीब 50 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. हालांकि, टिकटॉक एक शार्ट वीडियो ऐप है, जिसे भारत में बैन कर दिया है. टिक टॉक की लोकप्रियता भारत में खूब थी. लेकिन उसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

हुरुन ने अभी दुनिया के अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की है, जिसमें देश के हिसाब से अमीर व्यक्तियों के बारे में बताया गया है. इसी क्रम में हुरुन चाइना रिच लिस्ट में यिमिंग टॉप पर हैं, जिन्होंने झोंग शानशान को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है. झोंग इससे पहले चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे. हुरुन लिस्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति घट कर 47.9 बिलियन डॉलर रह गई है. वे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

2021 में दिया था पद से इस्तीफा

टिकटॉक की पैरेंटिग कंपनी बाइटडांस से झांग ने 2021 में इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, बाइचडांस कंपनी चीन में आई मंदी के बावजूद भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. कंपनी का पिछले साल का रेवेन्यू 110 बिलियन डॉलर रहा जो कि अपने आप मे एक रिकार्ड है. बाइटडांस ने हुरुन की इस लिस्ट में चीन की सबसे मूल्यवान 500 कंपनियों में अपनी जगह बनाई है. लिस्ट के मुताबिक,  बाइटडांस मार्केट कैप के हिसाब से चीन की 5वें नंबर की कंपनी है.

टिकटॉक लोकप्रिय था भारत में

टिकटॉक का भारत में जलवा था. इसकी शुरुआत साल 2016 में ही हो गई थी और यह भारत 2017 में आया था. जब से ये भारत में आया तभी से इसके यूजर्स बढ़ने लगे थे. करीब 20 लाख लोग टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे. हालांकि, 2020 में भार और चीन की सीमा पर झड़प के बाद इस ऐप को भारत में बैन कर दिया गया.

Latest Stories

समुद्र के नीचे चीन का गोल्ड जैकपॉट! 3900 टन से ज्यादा रिजर्व, दुनिया के सबसे बड़े प्रोड्यूसर की दावेदारी और मजबूत

UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी

UAE में भारी बारिश, दुबई-अबू धाबी में बाढ़ जैसे हालात, उड़ानों पर पड़ा असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

ओमान में भारतीयों को मिलेंगी ज्यादा नौकरियां, हर कंपनी में 20% से बढ़ाकर 50% तक की गई सीमा; पाक-बांग्लादेश को झटका

पाकिस्तान में सस्ते नहीं होंगे कंडोम, IMF ने ठुकराई शहबाज शरीफ सरकार की मांग; GST घटाने की अपील खारिज

10 साल की टूटी पाबंदी, नेपाल ने भारतीय बड़ी करंसी को दी हरी झंडी; अब 200-500 के भी नोटों के साथ कर सकेंगे यात्रा