5 अक्टूबर को आएगी PM किसान की 18वीं किस्त, आधार कार्ड से ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रााशि आपके खाते में आई की नहीं. इसकी तस्दीक करने के लिए बैंक जाने वाले हैं तो रुक जाइए. हम आपको ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे घर बैठे पीएम किसान निधि का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आइए देखते हैं.

किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Image Credit: GettyImages

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो कि 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. इस योजना की अब तक 17 किस्त आ चुकी है और 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को आने वाली है. आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि घर बैठे कैसे किसान निधि के स्टेटस को चेक किया जा सकता है.

स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

आपके खाते में किसान सम्मान निधि की किस्त आई या नहीं. पैसा क्रेडिट हुआ की नहीं. इन सब के बारे में जानने के लिए बैंक जाना चाहते हैं तो रुकिए. हम आपको ये बताने जा रहे है कि बिना बैंक जाए आप कैसे पैसों की जांच अपने आधार कार्ड की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा.

स्क्रीन पर ही आपको यह पता चल जाएगा कि आपकी किस्त आई है या नहीं. अगर कुछ गड़बड़ी हुई है तो भी उसे आप वहां से चेक कर सकते हैं.

Latest Stories