पूरे देश को रोटी खिलाता है पंजाब का यह शहर, कहा जाता है गेहूं का गढ़, जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम

लुधियाना को भारत का गेहूं का गढ़ कहा जाता है. पंजाब में स्थित यह शहर बड़े पैमाने पर गेहूं उगाता है. लुधियाना में किसानों को आधुनिक खेती, बेहतर बीज और सिंचाई सुविधाएं मिलती हैं. शहर में गेहूं का व्यापार, स्टोरेज और परिवहन बड़े स्तर पर होता है.

लुधियाना को भारत का गेहूं का गढ़ कहा जाता है Image Credit: money9live

Ludhiana Wheat Hub: भारत दुनिया के प्रमुख गेहूं प्रोडक्शन वाले देशों में शामिल है. देश की खाद्य सुरक्षा में गेहूं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. लुधियाना पंजाब में स्थित एक ऐसा शहर है जो बड़े पैमाने पर गेहूं उगाता है. यह शहर किसानों को आधुनिक खेती, रिसर्च और रिजर्व सुविधाएं प्रदान करता है. लुधियाना न केवल गेहूं का प्रोडक्शन करता है बल्कि इसे स्टोर और देश भर में सप्लाई करने का काम भी करता है. यही वजह है कि इसे भारत का गेहूं का गढ़ कहा जाता है.

क्यों कहलाता है गेहूं का गढ़

लुधियाना पंजाब के सबसे उपजाऊ गेहूं उगाने वाले क्षेत्रों में स्थित है. यहां के किसान हर साल बड़ी मात्रा में हाई क्वालिटी वाला गेहूं उगाते हैं. यह गेहूं सरकारी एजेंसियों और फूड स्टोरेज सेंटर में भेजा जाता है. शहर में गेहूं का व्यापार, स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट बड़े पैमाने पर होता है. इस कारण लुधियाना को भारत के फूड सिस्टम में अहम स्थान है.

ऐतिहासिक महत्व और ग्रीन रिवॉल्यूशन

भारत में ग्रीन रिवॉल्यूशन के दौरान आधुनिक खेती, बेहतर सिंचाई और उच्च उपज वाली बीजों का परिचय हुआ. इसी समय लुधियाना गेहूं उत्पादन और कृषि विकास का केंद्र बनकर उभरा. इस योगदान के कारण इसे भारत का गेहूं का गढ़ कहा जाने लगा. इसके अलावा लुधियाना पंजाब के केंद्रीय हिस्से में स्थित है. क्षेत्र की उपजाऊ मिट्टी और सतलुज नदी जैसी जल स्रोतों से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है. समतल मैदान, अच्छा मौसम और उपजाऊ भूमि मिलकर बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती के लिए आदर्श परिस्थितियां प्रदान करते हैं.

लुधियाना में गेहूं की खेती

लुधियाना और आसपास के क्षेत्र में गेहूं मुख्य रबी फसल है. किसान आधुनिक मशीनों, उन्नत बीज और वैज्ञानिक खेती के तरीकों का उपयोग करते हैं. हर साल विशाल मात्रा में गेहूं प्रोडक्शन होता है. इसका एक बड़ा हिस्सा पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लिए सरकारी गोदामों में भेजा जाता है. पंजाब भारत के प्रमुख गेहूं प्रोडक्शन वाले राज्यों में है और इसे भारत का अनाज भंडार भी कहा जाता है. लुधियाना किसानों को बाजार, स्टोरेज और एग्रीकल्चर रिसर्च के माध्यम से सहयोग करता है. यहां का गेहूं राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति प्रणाली से सीधे जुड़ा है और लाखों लोगों तक भोजन पहुंचाता है.

ये भी पढ़ें- निर्यात पाबंदियां हटते ही भारत का चावल बाजार में जोरदार कमबैक, थाईलैंड और वियतनाम की बिक्री पर दबाव

एग्रीकल्चर रिसर्च और बाजार की भूमिका

लुधियाना में कई कृषि संस्थान और शोध केंद्र स्थित हैं. ये बेहतर बीज, एडवांस खेती तकनीक और किसानों के ट्रेनिंग में मदद करते हैं. शहर में मजबूत अनाज बाजार, खरीद केंद्र और स्टोरेज सुविधाएं हैं. फसल कटाई के समय बड़ी मात्रा में गेहूं खरीदा और ट्रांसपोर्ट किया जाता है.

Latest Stories

यूपी के किसानों को बड़ा फायदा, हाई-वोल्टेज लाइन से प्रभावित जमीन पर मिलेगा अब 200% मुआवजा; लागू होंगी RoW गाइडलाइंस

निर्यात पाबंदियां हटते ही भारत का चावल बाजार में जोरदार कमबैक, थाईलैंड और वियतनाम की बिक्री पर दबाव

बिहार सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, कृषि लोन के ब्याज पर मिलेगी 1% की अतिरिक्त सब्सिडी

बिहार के किसान अब 10 जनवरी तक बनवा सकेंगे Farmer ID, बिना इसके नहीं मिलेगा सरकारी याजनाओं का फायदा

नए साल में बिहार के गन्ना किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, सीधे बढ़ेगी आमदनी

एक साल में 11% की उछाल, 2025 में 9.96 लाख ट्रैक्टर बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से 2026 के लिए तैयार हुई जमीन