PM फसल बीमा योजना का बढ़ा दायरा, जंगली जानवरों और जलजमाव से हुए नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा

अब जंगली जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान और अतिवृष्टि के कारण बाढ़ या वाटर-लॉगिंग से हुई क्षति भी बीमा कवरेज में आएगी. इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि वे किसानों के लिए एक खुशखबरी साझा कर रहे हैं.

पीएम फसल बीमा योजना का बढ़ा दायरा Image Credit:

भारत सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का दायरा बढ़ा दिया है. प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए शुरू की गई इस योजना में अब दो और तरह की क्षति को शामिल कर लिया गया है. अब जंगली जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए गए नुकसान और अतिवृष्टि के कारण बाढ़ या वाटर-लॉगिंग से हुई क्षति भी बीमा कवरेज में आएगी.

इसकी जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि वे किसानों के लिए एक खुशखबरी साझा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान पर प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना बनाई थी, लेकिन दो नुकसान अभी तक कवर नहीं थे, जिनकी मांग किसान लंबे समय से कर रहे थे.


किसानों की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसानों की यह मांग कई सालों से अटकी हुई थी. किसान अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही और भारी बारिश के बाद खेतों में जमा हुए पानी से बड़ी हानि झेलते थे, लेकिन पहले यह नुकसान बीमा के दायरे में शामिल नहीं था. नई व्यवस्था में इन दोनों कैटेगरी को जोड़कर किसानों को राहत दी गई है. उन्होंने कहा, “अगर जंगली जानवर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं, तो मुआवजा मिलेगा. और अगर अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से फसल खराब होती है, तो उसका भी मुआवजा दिया जाएगा.”

PM की मंजूरी के बाद लागू हुए नए प्रावधान

केंद्रीय मंत्री ने X पर जानकारी साझा करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि यह अपडेट किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे बिना देरी किए फसल बीमा योजना में नामांकन कर लें, क्योंकि अब यह योजना अधिक व्यापक और समावेशी सुरक्षा प्रदान करेगी.

किन किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा?

यह फैसला खासकर उन क्षेत्रों के हजारों किसानों को फायदा देगा, जहां हर साल जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है या जहां मॉनसून के दौरान पानी भरने से फसलें बर्बाद हो जाती हैं.

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का उद्देश्य किसानों को किफायती फसल बीमा उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत बुवाई से पहले के चरण से लेकर कटाई के बाद तक फसलों को गैर-प्रतिबंधित प्राकृतिक जोखिमों से सुरक्षा दी जाती है. इसका मकसद कृषि उत्पादन को सुरक्षित रखना और किसानों को व्यापक जोखिम कवरेज प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की PM-किसान की 21वीं किस्त, 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस