अगले 3 महीने Tata का टशन! Sierra से लेकर Punch तक… लॉन्च होंगी 6 नई कारें; जानें कौन-सी SUV आएगी कब

Tata Motors आने वाले तीन महीनों में अपनी कार लाइन-अप में बड़ा धमाका करने वाली है. Tata Sierra की लॉन्चिंग 25 नवंबर को तय है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. Sierra एक मिड-साइज SUV है और यह Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी फेमस SUVs को सीधी टक्कर देगी. इसका डिजाइन काफी प्रीमियम और मॉडर्न होगा.

टाटा पंच ईवी Image Credit: Tata

Tata Motors Upcoming Car: Tata Motors आने वाले तीन महीनों में अपनी कार लाइन-अप में बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी लगातार नई तकनीक और नए मॉडलों पर जोर दे रही है और इसी कड़ी में अब अगले 90 दिनों में 6 नई कारें बाजार में उतारने जा रही है. इनमें नई Tata Sierra के पेट्रोल, डीजल और EV वर्जन, Harrier और Safari के पेट्रोल मॉडल और Punch तथा Punch EV के फेसलिफ्ट शामिल हैं. इन लॉन्चिंग्स के साथ Tata न सिर्फ अपने SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी, बल्कि हर बजट और जरूरत के ग्राहकों के लिए ऑप्शन भी बढ़ा देगी.

Tata Sierra

Tata Sierra की लॉन्चिंग 25 नवंबर को तय है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. Sierra एक मिड-साइज SUV है और यह Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी फेमस SUVs को सीधी टक्कर देगी. इसका डिजाइन काफी प्रीमियम और मॉडर्न होगा. खासकर इसके बड़े रैप-अराउंड रियर ग्लास और ब्लैक्ड-आउट पिलर्स इसे पुरानी Sierra जैसा क्लासिक लुक देंगे. Sierra को ATLAS प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके इंजन विकल्पों में Harrier वाला 2.0L डीजल इंजन, नया 1.5L नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (120hp और 140Nm) और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (लगभग 170hp और 280Nm) शामिल रहेंगे. टर्बो इंजन में एडवांस्ड तकनीक जैसे variable geometry turbo और knock control मिलेगा.

Sierra का इलेक्ट्रिक वर्जन, यानी Sierra.EV भी जल्द लॉन्च होगा. यह Acti.EV+ आर्किटेक्चर पर आधारित होगा. यह Harrier.EV में भी दिया गया है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन 55kWh और 65kWh मिलने की उम्मीद है. कंपनी द्वारा जारी टीजर में इसके डिजाइन में ICE मॉडल से काफी अंतर दिखता है, जिससे यह ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लगती है. इसके पावरट्रेन की बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Tata Harrier और Tata Safari

Tata Harrier और Tata Safari को भी पहली बार पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने वाला है. अब तक ये दोनों SUVs सिर्फ डीजल इंजन में आती थीं. इनका पेट्रोल वर्जन 9 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा. दोनों में Tata का नया 1.5L Hyperion टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जिसे Auto Expo 2023 में दिखाया गया था और जिसकी टेस्टिंग पिछले कई वर्षों से चल रही है. यह इंजन लगभग 170hp पावर और 280Nm टॉर्क देगा और इसके साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिल सकते हैं. पेट्रोल इंजन के आने से Harrier और Safari की कीमतें वर्तमान कीमतों से काफी कम हो सकती हैं.

Tata Punch

इसके अलावा Tata Punch का फेसलिफ्ट मॉडल भी तैयार हो रहा है, जिसकी लॉन्चिंग साल 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. नए Punch में डिजाइन में काफी बदलाव दिखेंगे, जैसे नए अलॉय व्हील, Punch EV जैसी स्टाइलिंग, बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर. हालांकि, इसके इंजन ऑप्शन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और 1.2L पेट्रोल तथा CNG इंजन पहले की तरह ही मिलेंगे. Punch वर्तमान में Tata की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. Punch.EV का फेसलिफ्ट भी साल 2026 में आएगा. इसमें ICE फेसलिफ्ट से मिलते-जुलते डिजाइन परिवर्तन और फीचर अपडेट देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 2025 में भारत में भर्तियों की रफ्तार तेज, जॉब इंडेक्स 53.8 पर पहुंचा; कंपनियों में बढ़ी नई नौकरियों की मांग

Latest Stories

चेक इंजन लाइट जलने के ये हैं प्रमुख कारण, इग्नोर करने पर हो सकता है बड़ा नुकसान; भूल कर भी न करें गलती

ऐसे बढ़ाएं अपनी कार की विजिबिलिटी, विंडशील्ड कोटिंग के ये टिप्स बदल देंगे ड्राइविंग एक्सपीरियंस

Yamaha की ईवी मार्केट में जबरदस्त एंट्री, लॉन्च किए बाइक और दो इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें कीमत और फीचर्स

शॉक एब्जॉर्बर डस्ट कवर: छोटा सा पार्ट बढ़ाता है आपकी कार की कई गुना उम्र, सुरक्षित रहता है सस्पेंशन

2026 में SUV सेगमेंट में मचेगा धमाका! क्या Sierra के आगे Duster होगी चारों खाने चित? यहां देखें पूरी तुलना

दिसंबर में लॉन्च होगी मारुति e Vitara, शानदार फीचर्स से है लैस; Tata और Hyundai के इन कारों से होगी टक्कर