नए राइडर्स के लिए बेस्ट ये हैं 5 बाइक, कम कीमत में देंगी ज्यादा पावर; हीरो और सुजुकी जैसी कंपनियां दे रही शानदार विकल्प
2025 में 250 cc सेगमेंट नए राइडर्स के लिए सबसे किफायती और बेहतर विकल्प बन रहा है. बजाज पल्सर N250 शहर में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है जबकि Hero Xtreme 250R सेगमेंट की सबसे तेज बाइक मानी जाती है. Bajaj Dominar 250 टूरिंग के लिए अच्छा विकल्प है. Suzuki Gixxer 250 सीरीज स्पोर्टी राइड पसंद करने वालो के लिए है और V Strom SX लंबी दूरी की यात्रा के लिए सुरक्षित और कम्फर्टेबल विकल्प साबित होती है.
Affordable 250 cc bikes: अगर आपने हाल ही में बाइक चलाना सीखा है और ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे है जो कम कीमत में ज्यादा पावर दे तो फिलहाल 250 cc सेगमेंट में आपके लिए काफी कई बेहतर विकल्प मौजूद है. इस सेगमेंट की बाइके न सिर्फ किफायती मानी जाती है बल्कि आसान हैंडलिंग के लिए भी मशहूर है. शहर में रोजाना चलाने से लेकर वीकेंड राइड तक यह बाइके हर जरूरत को पूरा करती है. इसी कारण 2025 में 250 cc बाइको की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आइए जानते हैं कौन सी बाइकें पहली बार बाइक खरीदने वालों के लिए सबसे अच्छा विकल्प बन रही है.
Bajaj Pulsar N250
बजाज पल्सर N250 इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है. यह 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क देती है. इसका इंजन स्मूथ है और शहर में चलाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कीमत भी कम है जिसकी वजह से यह नए राइडर्स के लिए बेहतर विकल्प मानी जाती है.
Hero Xtreme 250R
हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक कंपनी की पहली 250 cc बाइक है. इसका लुक काफी मस्कुलर है और सवार को यह एक बड़ी बाइक जैसा फील देती है. इसमें 30 PS की पावर और 25 Nm का टॉर्क मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सबसे तेजी से पकड़ती है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें- महंगी पेट्रोल-डीजल कारों पर लग सकता है बैन! सुप्रीम कोर्ट ने दिया संकेत; जानें क्या होगा आप पर असर
Bajaj Dominar 250
बजाज ने डोमिनार 400 के बजाय 250 cc में एक किफायती विकल्प पेश किया जो तेजी से लोकप्रिय हुआ. इसका इंजन KTM 250 Duke से लिया गया है लेकिन इसे नए राइडर्स के हिसाब से ट्यून किया गया है. यह शहर और हाईवे दोनों तरह की राइड में अच्छा प्रदर्शन करती है. कीमत भी किफायती है जिसकी वजह से यह कई लोगों के लिए व्यावहारिक विकल्प बनती है.
Suzuki Gixxer 250
Gixxe 250 और SF 250 उन लोगों के लिए है जो थोड़ी स्पोर्टी राइड पसंद करते है. इन बाइकों में 27.9 PS की पावर और 22.5 Nm का टॉर्क मिलता है. इंजन रेव हैप्पी है और हाई RPM पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. SF मॉडल में फुल फेयरिंग है जबकि गिक्सर 250 स्ट्रीटफाइटर स्टाइल में आती है. इन दोनों में स्पोर्टी फील साफ नजर आती है.
Suzuki V Strom SX
इस बाइक में वही इंजन है जो Gixxer 250 में मिलता है लेकिन इसका डिजाइन टूरिंग के लिए खास बनाया गया है. लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह बाइक आरामदायक मानी जाती है. इसकी सीट और एर्गोनॉमिक्स दोनों ही कम्फर्ट को ध्यान में रखकर बनाए गए है. अगर कोई पहली बार टूरिंग शुरू करना चाहता है तो यह बाइक एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प है.