टायरों की उम्र दोगुनी करनी है? एक्सपर्ट ने बताए 6 जादुई टिप्स, जानकर रह जाएंगे दंग!

क्या आप अपनी कार के टायरों की लाइफ दोगुनी करना चाहते हैं? ऑटो एक्सपर्ट्स ने बताए 6 आसान और प्रभावी टिप्स, जिनसे टायरों की उम्र बढ़ाई जा सकती है. सही टायर प्रेशर, रोटेशन, अलाइनमेंट और ड्राइविंग स्टाइल में सुधार कर आप न सिर्फ पैसे बचा सकते हैं, बल्कि अपनी गाड़ी की सुरक्षा भी बढ़ा सकते हैं.

टायर मेंटेनेंस टिप्स Image Credit: ai generated

Tyre maintenance tips: अगर आपसे कोई कहे कि आपकी कार के टायरों की उम्र बढ़ाई जा सकती है, तो शायद आपको यकीन न हो. आमतौर पर टायरों की लाइफ 40-50 हजार किलोमीटर ही मानी जाती है. लेकिन एक मशहूर कार मैकेनिक और ऑटो एक्सपर्ट ने दावा किया है कि छोटी-छोटी सावधानियां और नियमित देखभाल आपके टायरों की उम्र दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ा सकती है. इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी. उन्होंने टायरों को लंबी उम्र देने के लिए 6 सरल लेकिन बेहद प्रभावी टिप्स बताए हैं, जिन्हें कोई भी कार मालिक आसानी से फॉलो कर सकता है. तो चलिए जानते हैं वो कौन-से टिप्स हैं.

टायर प्रेशर पर रखें नजर

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह सबसे जरूरी और अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली आदत है. हर 10-15 दिन में टायर का प्रेशर जरूर चेक करें. कम हवा होने पर टायर के किनारे जल्दी घिसते हैं, जबकि ज्यादा हवा होने पर टायर का बीच का हिस्सा तेजी से घिसता है. दोनों ही स्थितियां टायर की लाइफ कम करती हैं और ईंधन की खपत भी बढ़ाती हैं.

नियमित रूप से कराएं टायर रोटेशन

हर 10,000 किलोमीटर के बाद टायरों की पोजीशन बदल देनी चाहिए. आमतौर पर आगे के टायर पीछे के मुकाबले तेजी से घिसते हैं, क्योंकि इन पर स्टीयरिंग और ब्रेकिंग का ज्यादा दबाव होता है. रोटेशन करने से सभी चारों टायर बराबर घिसते हैं और उनकी लाइफ बढ़ जाती है.

व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग है जरूरी

अगर गाड़ी सीधी सड़क पर भी एक तरफ खिंचती हुई महसूस हो या स्टीयरिंग वाइब्रेशन करे, तो समझ जाएं कि अलाइनमेंट बिगड़ गया है. अनियमित टायर वियर का यह एक बड़ा कारण है. हर 5000 किलोमीटर या किसी झटके वाले गड्ढे में गिरने के बाद अलाइनमेंट और बैलेंसिंग जरूर चेक कराएं.

क्वालिटी पर न करें समझौता

एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हमेशा ओरिजिनल ब्रांड और अच्छी क्वालिटी के टायर ही लगवाएं. लोकल या नकली टायर शॉर्ट टर्म में सस्ते जरूर लगते हैं, लेकिन उनकी लाइफ बहुत कम होती है और सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है. एक अच्छा टायर लंबे समय में ज्यादा किफायती साबित होता है.

सफाई और रखरखाव है जरूरी

टायरों को मिट्टी, ग्रीस, तेल और केमिकल्स से बचाना चाहिए. ये चीजें टायर के रबर को कमजोर कर देती हैं और उसमें दरारें पैदा कर देती हैं. महीने में कम से कम एक बार टायरों को अच्छी तरह साफ करना एक अच्छी आदत है.

ड्राइविंग स्टाइल में लाएं बदलाव

तेज रफ्तार, अचानक ब्रेक लगाना और तेज मोड़ लेना टायरों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. ऐसी आदतों से टायरों का रबर तेजी से घिसता है. शांत और स्थिर ड्राइविंग न सिर्फ टायरों की लाइफ बढ़ाती है, बल्कि ईंधन की बचत भी करती है.

यह भी पढ़ें: Wagon R से लेकर Tata Punch तक… इन 6 कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम, देती हैं बेहतरीन माइलेज; देखें पूरी लिस्ट

Latest Stories

Wagon R से लेकर Tata Punch तक… इन 6 कारों की कीमत 10 लाख रुपये से कम, देती हैं बेहतरीन माइलेज; देखें पूरी लिस्ट

सुनसान हाईवे पर गाड़ी न हो ब्रेकडाउन, लंबी ट्रिप से पहले जरूर चेक करें कार के ये 4 लिक्विड; बच जाएंगे हजारों रुपए

दिवाली से पहले मारुति Ertiga खरीदने का सुनहरा मौका,₹47 हजार हुई सस्ती; जानें क्या है नई कीमत

Ather ने शुरू किया फेस्टिवल सर्विस कार्निवल, फ्री में करा सकते हैं अपने स्कूटर का चेकअप; कई सर्विस पर भारी छूट

नई कारों में अब क्यों गायब हो रहा स्टेपनी? क्या है इस नए ट्रेंड का राज; जानिए इस बड़े बदलाव की वजह

इंजन खराब होने से बचना है? तो भूलकर भी न करें लंबे समय से खड़ी कार के साथ ये गलती; हो सकता है बड़ा नुकसान