IPO मार्केट में ‘बिग व्हेल’ की चहलकदमी, आशीष कचोलिया ने 5 नई लिस्टेड कंपनियों में किया निवेश; जानें कौन हैं शामिल
भारतीय IPO मार्केट में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने हाल ही में लिस्ट हुई पांच कंपनियों में निवेश किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कचोलिया का यह कदम रिटेल निवेशकों के लिए संकेत है कि IPO मार्केट में अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं. जानें किन सेक्टर की कंपनियों को उन्होंने चुना और उनके शेयरों का हाल क्या है.

Ashish Kacholia Investment: भारतीय IPO मार्केट इन दिनों काफी हलचल में है. बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना IPO ला रही हैं, जिसने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. इस IPO बूम ने दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया को भी आकर्षित किया है. Trade Brains की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कचोलिया ने हाल ही में लिस्ट हुई पांच कंपनियों के IPO में हिस्सेदारी खरीदी है. कचोलिया का निवेश पोर्टफोलियो हमेशा से ही बाजार विशेषज्ञों और रिटेल निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इस बार, उन्होंने हॉस्पिटैलिटी, FMCG, इंजीनियरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और स्पेशलिटी केमिकल्स जैसे अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों को चुना है. आइए जानते हैं, उन्होंने किन-किन कंपनियों में निवेश किया है.
सुबा होटल्स लिमिटेड (Suba Hotels Ltd)
सुबा होटल्स लिमिटेड एक भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो होटल डेवलपमेंट और मैनेजमेंट में शामिल है. 454 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी शुक्रवार को 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ 187.30 रुपये पर पहुंच गई. पिछले एक सप्ताह में इसमें 21.47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. यह शेयर 7 अक्टूबर 2025 को लिस्ट हुआ था और इसके सफल IPO में आशीष कचोलिया ने भी निवेश किया था.
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Ganesh Consumer Products Ltd)
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड पूर्वी भारत की एक प्रमुख पैकेज्ड फूड कंपनी है, जो अपने नमकीन और FMCG प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. 1,221 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ 302.60 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर 29 सितंबर 2025 को लिस्ट हुआ था. आशीष कचोलिया ने इस IPO के एंकर बुक में एंकर निवेशक के रूप में भाग लिया था.
विक्रांत इंजीनियरिंग लिमिटेड (Vikrant Engineering Ltd)
विक्रांत इंजीनियरिंग लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन में माहिर है और विभिन्न इंडस्ट्रियल सेक्टर को सर्विस देती है. 2,692 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी शुक्रवार को 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 104.43 रुपये पर पहुंच गई. हालांकि बीते एक सप्ताह में इसमें 6.03 फीसदी की तेजी आई है. यह शेयर 3 सितंबर 2025 को लिस्ट हुआ था और इसके IPO में आशीष कचोलिया ने भाग लिया था.
यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड (Euro Pratik Sales Ltd)
यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स में शामिल है. 2,683 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.09 फीसदी गिरकर 262.95 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर 23 सितंबर 2025 को लिस्ट हुआ था और इसके सफल IPO में आशीष कचोलिया ने निवेश किया था.
पटेल केम स्पेशलिटीज लिमिटेड (Patel Chem Specialities Ltd)
पटेल केम स्पेशलिटीज लिमिटेड, अहमदाबाद स्थित एक भारतीय कंपनी है, जो फार्मास्यूटिकल एक्सिपिएंट्स और स्पेशल केमिकल्स का निर्माण करती है. 246 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 98.88 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, कंपनी ने बीते एक महीने में 4.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 1 अगस्त 2025 को लिस्ट हुआ था और इसके IPO में आशीष कचोलिया ने निवेश किया था.
यह भी पढ़ें: Tata इन्वेस्टमेंट से लेकर Rolex रिंग्स तक, इस हफ्ते 7 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट; देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

क्या Tata Capital IPO निवेशकों को देगा गच्चा? GMP बता रहा है इसकी सेहत; लिस्टिंग से पहले जानें गुणा-गणित

LG Electronics के IPO को मिला धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, लेकिन ढह गया GMP! लिस्टिंग पर होगा मुनाफा?

पावर सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी ला रही IPO, फाइल किया DRHP, जारी करेगी 90 लाख नए शेयर; गुजरात एनर्जी जैसी PSU है क्लाइंट
