क्या Tata Capital IPO निवेशकों को देगा गच्चा? GMP बता रहा है इसकी सेहत; लिस्टिंग से पहले जानें गुणा-गणित

Tata Capital IPO की लिस्टिंग 13 अक्टूबर 2025 को होने वाली है. 15,511.87 करोड़ रुपये के इस IPO को कुल 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. Tata Capital का वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है, कंपनी के रेवेन्यू में 56 फीसदी और PAT में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. निवेशकों की निगाहें अब सोमवार की लिस्टिंग पर टिकी हैं.

टाटा कैपिटल आईपीओ Image Credit: Tata Capital

Tata Capital IPO: पिछले कुछ समय से IPO मार्केट में Tata Capital IPO की खूब चर्चा हो रही थी. 15,511.87 करोड़ रुपये का यह IPO सोमवार यानी 13 अक्टूबर 2025 को लिस्ट होने वाला है. हालांकि, लिस्टिंग से पहले GMP संकेत दे रहा है कि निवेशकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. यह IPO 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 8 अक्टूबर को बंद हुआ था. अब सबकी निगाहें इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई हैं. तो चलिए जानते हैं कि यह IPO कितना सब्सक्राइब हुआ और GMP क्या इशारा कर रहा है.

कितना हुआ था सब्सक्राइब

Tata Capital IPO की जितनी चर्चा थी, सब्सक्रिप्शन में वैसा जोश देखने को नहीं मिला. हालांकि यह IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. Tata Capital IPO कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें QIB कैटेगरी में 3.42 गुना, NII कैटेगरी में 1.98 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ था. इस IPO को कुल 33,34,36,996 शेयरों के मुकाबले 65,12,30,648 शेयरों की बोलियां मिली थीं.

Tata Capital IPO: कैसा है GMP का हाल

Tata Capital IPO का GMP 12 अक्टूबर को एक समय -3 रुपये तक पहुंच गया था, यानी नुकसान की ओर इशारा कर रहा था. हालांकि बाद में इसमें सुधार देखने को मिला. Investorgain के मुताबिक, इसका GMP 0 रुपये है, जिसे 12 अक्टूबर को शाम 6:57 बजे अपडेट किया गया था. GMP के अनुसार, इसकी फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. यानी निवेशकों को मुनाफे की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. अब सोमवार की लिस्टिंग पर सबकी निगाहें टिकी हैं, देखना दिलचस्प होगा कि इसकी लिस्टिंग कैसी होती है.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

Tata Capital Limited का वित्तीय प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. कंपनी के कुल Revenue में 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच 56 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान यह 18,198.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,369.87 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वहीं, कर के बाद लाभ (PAT) भी 10 फीसदी बढ़कर 3,326.96 करोड़ रुपये से 3,655.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: IPO मार्केट में ‘बिग व्हेल’ की चहलकदमी, आशीष कचोलिया ने 5 नई लिस्टेड कंपनियों में किया निवेश; जानें कौन हैं शामिल

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.