NDA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP-JDU इतने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव; चिराग पासवान 29 पर दिखाएंगे दमखम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. भाजपा और जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि चिराग पासवान की पार्टी LJP को 29 सीटें मिली हैं. हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें दी गई हैं. चुनाव दो चरणों में होंगे. 6 और 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को काउंटिंग होगी.

NDA सीट शेयरिंग ऐलान Image Credit: money9live.com

NDA seat sharing: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों को धार दे रही हैं. इसी कड़ी में रविवार को NDA ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. अब तस्वीर साफ हो गई है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. बिहार में NDA गठबंधन में भाजपा, जदयू, LJP (रामविलास), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीट मिली है और वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

किसको मिली कितनी सीटें

NDA ने बिहार चुनाव के लिए सभी 243 सीटों के बंटवारे का ऐलान रविवार को किया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खाते में 101 सीटें गई हैं, वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं. साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) को 6 सीटें मिली हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के खाते में भी 6 सीटें आई हैं.

दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार भी तेज हो गया है और सभी पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी हैं.

कब होगी काउंटिंग

बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी. बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है. इस बार चुनाव में कुल 8,50,000 अधिकारियों की तैनाती होगी, जिसमें 4,53,000 मतदान कर्मी, 2,50,000 पुलिसकर्मी, 28,000 से अधिक मतगणना कर्मी और 18,000 माइक्रो-ऑब्जर्वर शामिल होंगे.

महागठबंधन ने अभी नहीं किया सीटों का ऐलान

एक तरफ NDA ने रविवार को सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है, वहीं महागठबंधन ने अभी सीटों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली बार चुनाव लड़ रही जनसुराज पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर में रखा है ₹5-10 लाख का सोना, जान लें नियम, सिर्फ इतना ही गोल्ड रखने की है इजाजत