बजाज ऑटो ऑफर कर रही है पल्सर बाइक्स पर बंपर डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स
त्योहारी सीजन चल रहा है. इसको देखते हुए लगभग सभी ऑटो और टेक की कंपनियां बंपर ऑफर दे रही हैं. इसी बीच ऑटो कंपनी बजाज ने पल्सर मॉडल की बाइकों पर छूट दे रही है. कंपनी पल्सर बाइक पर 10000 रुपये तक की छूट दे रही है. आइए जानते हैं, किन-किन बाइकों पर मिलेगी छूट और क्या होंगे फीचर.
त्योहारी सीजन चल रहा है. इसको देखते हुए लगभग सभी ऑटो और टेक की कंपनियां बंपर ऑफर दे रही हैं. इसी बीच ऑटो कंपनी बजाज ने पल्सर मॉडल की बाइकों पर छूट दे रही है. कंपनी पल्सर बाइक पर 10000 रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी ने त्योहारी सीजन में बाइक लवर कस्टमर को अपनी पसंदीदा बाइक चुनने के लिए मदद कर रही है.
आने वाले दिनों में दशहरा है. लोग दशहरा में कुछ नए सामान खरीदते हैं. उनमें से जो बाइक खरीदने के इच्छुक ग्राहक होंगे. उनको बजाज ऑटो बढ़िया ऑफर दे रही है. पल्सर बाइक के कई मॉडलों पर 5000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है, जिनमें पल्सर 125 कार्बन फिब्रे, एनएस 125, एन 150 और पल्सर 150 मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा पल्सर के एन 160, एनएस160, एनएस 200 और एन 250 मॉडलों पर भी कैशबैक की सुविधा मिल रही है. हालांकि, ये ऑफर सीमित समय के लिए ही हैं. बाइक पर ई कामर्स वेबसाइट जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करने पर और भी छूट मिलेगी.
बाइक के फीचर्स
कंपनी ने कहा कि इस साल 2024 में उसने पल्सर के नए मॉडलों पर काम किया है. पल्सर के नए मॉडल में शानदार फीचर्स को भी एड किया गया है. उसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल कंसोल्स और एलईडी हेडलैंप, नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
बाइक की कीमत
ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर पल्सर 125 की शुरुआती कीमत 79,843 रुपये है और एक्स शोरूम प्राइस 81,843 रुपये है. पल्सर 125 ब्रांड की लाइनअप में सबसे सस्ती पल्सर है. इसके अलावा डेमिनार 250 काफी लोकप्रिय बाइक है. इसमें कम प्रीमियम पार्टस का इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक लुक वाइस भी काफी शानदार है. बजाज डेमिनार 250 की एक्स शोरूम कीमत 1,85,894 रुपये है. वहीं, बजाज डोमिनार 400 की कीमत 2.32 लाख रुपये है. यह बाइक काफी बेहतरीन है. इसमें 373.3 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 40 बीएचपी और 35 एनएम उत्पन्न करता है.
Latest Stories
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
सामने आई Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमतें, टॉप मॉडल ₹21.29 लाख तक… फीचर्स ऐसे कि Creta-Seltos भी फीकी!
इतनी सस्ती कभी नहीं मिलेगी Triumph Daytona 660! रिकॉर्ड डिस्काउंट के साथ Kawasaki Ninja को दे रही सीधी टक्कर!
