Bajaj Chetak 3001 या TVS Orbiter, कौन सा EV स्कूटर है ज्यादा किफायती; किसके फीचर्स दमदार

देश में 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले EV स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच दो बड़े ब्रांड्स ने बजट-फ्रेंडली ऑप्शन लॉन्च किए हैं. इनमें Bajaj Chetak 3001 और TVS Orbiter शामिल हैं. दोनों स्कूटर कीमत में लगभग एक जैसे हैं. चलिए आसान भाषा में इनके फीचर्स की तुलना करते हैं.

बजाज चेतक 3001 या टीवीएस ऑर्बिटर Image Credit:

Bajaj Chetak 3001 vs TVS Orbiter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. खासकर 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले EV स्कूटर की मांग सबसे ज्यादा है. इसी बीच दो बड़े ब्रांड्स ने बजट-फ्रेंडली ऑप्शन लॉन्च किए हैं. इनमें Bajaj Chetak 3001 और TVS Orbiter शामिल हैं. ये स्कूटर उन लोगों के लिए हैं जो रोजाना के सफर के लिए भरोसेमंद, स्टाइलिश और फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं. दोनों स्कूटर कीमत में लगभग एक जैसे हैं. लेकिन सवाल यह है कि जब कीमत लगभग एक जैसी है, तो कौन सा EV स्कूटर हमारे लिए बेहतर रहेगा? चलिए आसान भाषा में इनके फीचर्स की तुलना करते हैं.

कितनी है कीमत?

TVS Orbiter की एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपये है. यह TVS का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो एक ही वेरिएंट और छह रंगों में उपलब्ध है. वहीं Bajaj Chetak 3001 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये है. यह मॉडल चेतक लाइनअप का एंट्री-लेवल वेरिएंट है और इसे जून 2025 में लॉन्च किया गया था. ऐसे में दोनों ही स्कूटर एक ही प्राइस ब्रैकेट में हैं. फर्क कीमत का नहीं, बल्कि फीचर्स, रेंज और डिजाइन प्रेफरेंस का है.

बैटरी, रेंज और चार्जिंग

डिजाइन

TVS Orbiter मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक लुक में है. यह वजन में बाकी स्कूटर्स के मुकाबले हल्का (112 किग्रा) है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है, हालांकि स्टाइलिश दिखती है. वहीं Bajaj Chetak 3001 रेट्रो क्लासिक लुक में है. इसमें मजबूत मेटल बॉडी और 35 लीटर स्टोरेज है. इसका वजन ज्यादा (123 किग्रा) है. हालांकि रोड पर चलने पर यह स्टेबल है. ऐसे में Orbiter युवाओं और ट्रेंडी स्टाइल चाहने वालों के लिए सही है, जबकि Chetak उन लोगों को पसंद आएगा जिन्हें सॉलिड और क्लासिक डिजाइन चाहिए.

राइड क्वालिटी और आराम

Orbiter में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक्स हैं, जो शहर की खराब सड़कों पर भी स्मूद राइड में मदद करते हैं. वहीं Chetak 3001 में आगे लीडिंग-लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनो-शॉक है, जो ज्यादा स्टेबिलिटी और प्रीमियम फील देता है. यानी उबड़-खाबड़ सड़कों के लिए Orbiter बेहतर है, लेकिन आराम और स्टेबिलिटी के लिए Chetak बेहतर ऑप्शन है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

परफॉर्मेंस

Orbiter का पिक-अप तेज है. यह 0 से 40 किमी/घंटा सिर्फ 6.8 सेकंड में पकड़ सकता है. वहीं Chetak 3001 स्मूद और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देता है. इसे रोजाना आराम से चलाने के लिए बनाया गया है.

एक नजर में ऐसे समझें

फीचरTVS OrbiterBajaj Chetak 3001
बैटरी3.1 kWh Li-ion3.0 kWh Li-ion
IDC रेंज158 km127 km
रियल वर्ल्ड रेंज120 km95–100 km
टॉप स्पीड68 km/h63 km/h
चार्जिंग टाइम4 घंटे 10 मिनट (650 W)3 घंटे 50 मिनट (750 W)

TVS Orbiter के फायदे और कमियां

Bajaj Chetak 3001 के फायदे और कमियां

किसे खरीदें?

अगर आप लंबी रेंज, आधुनिक फीचर्स और स्मार्ट टेक चाहते हैं तो TVS Orbiter सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह प्रैक्टिकल भी है और टेक-सेवी राइडर्स के लिए परफेक्ट है. वहीं अगर आप क्लासिक लुक, मेटल बॉडी और टिकाऊ क्वालिटी चाहते हैं तो Bajaj Chetak 3001 बेहतर रहेगा. यह उन लोगों के लिए है जो भरोसेमंद और सॉलिड EV स्कूटर चाहते हैं.

इसे भी पढें- TVS Jupiter 110 का स्टारडस्ट ब्लैक एडिशन देश में हुआ लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन