Ashneer Grover vs Salman Khan: जानें किसकी नेटवर्थ ज्यादा, किसके गैराज में है ज्यादा लग्जरी गाड़ियां?
ओटीटी की दुनिया में एक नया तड़का लगा है राइज एंड फॉल शो के साथ, जिसे होस्ट कर रहे हैं बिजनेस वर्ल्ड के चर्चित नाम अशनीर ग्रोवर. सोशल मीडिया पर इसे बिग बॉस से कंपेयर किया जा रहा है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले 18 सालों से होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में होस्टिंग को लेकर कुछ ऐसा कहा कि फैन्स ने उनकी तुलना सीधे सलमान खान से कर दी. ऐसे में चलिए जानें कौन है ज्यादा अमीर और किसके गैराज में है ज्यादा महंगी कारें
OTT की दुनिया में एक नया तड़का लगा है राइज एंड फॉल शो के साथ, जिसे होस्ट कर रहे हैं बिजनेस वर्ल्ड के चर्चित नाम अशनीर ग्रोवर. शो में पवन सिंह, धनश्री वर्मा और कीकू शारदा जैसे सेलेब्स नजर आ रहे हैं, जिससे ये रियलिटी शो काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर इसे बिग बॉस से कंपेयर किया जा रहा है, जिसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले 18 सालों से होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में होस्टिंग को लेकर कुछ ऐसा कहा कि फैन्स ने उनकी तुलना सीधे सलमान खान से कर दी. ऐसे में अब जब तुलना शुरू हो ही गई है, तो क्यों न दोनों दिग्गजों की नेटवर्थ और कार कलेक्शन पर भी एक नजर डाल ली जाए.
कितनी है अशनीर ग्रोवर की नेटवर्थ ?
अशनीर ग्रोवर, जिन्हें लोग शार्क टैंक इंडिया से जानते हैं, न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन हैं बल्कि अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. उनका दिल्ली में करोड़ों की कीमत वाला घर है. साथ ही लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति 21,300 करोड़ रुपये है.
कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ?
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं. वे एक्टिंग, प्रोडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट्स से कमाई करते हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 2,900 करोड़ रुपये है. वे बीइंग ह्यूमन कंपनी के मालिक हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. सलमान खान मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 100 से 150 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा पनवेल में उनका 150 एकड़ में फैला अर्पिता फार्महाउस भी है.
जानें किसके गैराज में हैं ज्यादा लग्जरी गाड़ियां?
सलमान खान और अशनीर ग्रोवर, दोनों ही अपनी लाइफस्टाइल और गाड़ियों के शौक के लिए मशहूर हैं. एक तरफ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं, जिनके पास लग्जरी और बुलेटप्रूफ कारों का बड़ा कलेक्शन है, तो वहीं दूसरी तरफ बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर भी हाई-एंड गाड़ियों के शौकीन हैं. आइए जानते हैं किसके गैराज में हैं ज्यादा धांसू गाड़ियां.
सलमान खान की लग्जरी गाड़ियां:
Mercedes-Maybach GLS 600
सलमान के पास 2021 मॉडल की यह लग्जरी SUV है. इसमें 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन है जो 550 हॉर्सपावर और 730 Nm टॉर्क देता है. यह 0 से 100 किमी/घंटा सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है. इसके अंदर 12.3 इंच डिजिटल डिस्प्ले, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Burmester ऑडियो सिस्टम, वर्चुअल असिस्टेंट और रियर सीट एंटरटेनमेंट जैसे फीचर्स हैं. यह एक्स शोरूम में करीब 3.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
Range Rover SC LWB 3.0
- इंजन: 3.0-लीटर V6 सुपरचार्ज्ड
- पावर: 335 hp
- परफॉर्मेंस: 0-100 km/h करीब 7.5 सेकंड में
- फीचर्स: लग्जरी इंटीरियर, हाई-टेक इंफोटेनमेंट, ज्यादा स्पेस और लेगरूम
- ये कार शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोड ड्राइव तक हर जगह बेस्ट परफॉर्मेंस देती है.
Bulletproof Nissan Patrol
सलमान की यह खास गाड़ी सुरक्षा के लिए तैयार की गई है. इसमें बुलेटप्रूफ विंडो, आर्मर्ड बॉडी और 5.6-लीटर V8 इंजन है जो 400 हॉर्सपावर देता है. यह गाड़ी ऑफ-रोड पर भी शानदार परफॉर्मेंस देती है और हाई-प्रोफाइल सुरक्षा जरूरतों के लिए बिल्कुल फिट है.
Audi RS7
यह सलमान की सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स सेडान में से एक है. इसमें 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन है जो 591 हॉर्सपावर देता है. यह 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ती है. लग्जरी इंटीरियर, डिजिटल कॉकपिट और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है.
Range Rover Vogue
यह SUV अपनी ऑफ-रोड क्षमता और लक्जरी इंटीरियर के लिए मशहूर है. इसमें 3.0-लीटर V6 और 5.0-लीटर V8 इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. पावर 254 से 375 हॉर्सपावर तक जाती है. लंबी दूरी और शहर दोनों के लिए यह गाड़ी आरामदायक है.
Mercedes-Benz GLE 43 AMG Coupe
यह परफॉर्मेंस SUV है जिसमें 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन है. यह 362 हॉर्सपावर है और 100 किमी/घंटा की स्पीड काफी तेजी से पकड़ लेती है. इसके इंटीरियर लग्जरी और टेक्नोलॉजी फीचर्स से भरे हुए हैं.
अशनीर ग्रोवर का कार कलेक्शन:
Mercedes-Maybach S650
अशनीर के पास यह अल्ट्रा-लक्जरी सेडान है. इसमें 6.0-लीटर V12 ट्विन-टर्बो इंजन है जो 621 हॉर्सपावर और 1000 Nm टॉर्क देता है. यह 100 किमी/घंटा सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ती है. इसमें डायमंड स्टिचिंग वाली लेदर सीटें, प्रीमियम वुड फिनिश और हाई-टेक सस्पेंशन सिस्टम मिलता है.
Porsche Cayman
यह मिड-इंजन स्पोर्ट्स कार है. इसमें अलग-अलग मॉडल्स में 2.0L/2.5L टर्बो फ्लैट-4 इंजन और 4.0L नैचुरली एस्पिरेटेड फ्लैट-6 इंजन मिलते हैं. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्पोर्ट क्रोनो पैकेज और हाई-परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद हैं.
Audi A6
इस लग्जरी सेडान में 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 261 हॉर्सपावर और 370 Nm टॉर्क देता है. यह 100 किमी/घंटा सिर्फ 6.7 सेकंड में पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
Hyundai Verna
अशनीर के पास Hyundai Verna भी है, जिसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग, ABS और ESC जैसे फीचर्स हैं और इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ये है गौरव खन्ना और तान्या मित्तल के लग्जरी कार कलेक्शन, जानें किसका गैराज है दमदार