Activa, Jupiter और Access हुई सस्ती, कस्टमर को होगा बंपर फायदा, GST घटने के बाद कंपनियों का फैसला
GST काउंसिल ने वाहनों के लिए नई कर दरें लागू करने का फैसला किया है जो 22 सितंबर से प्रभावी होंगी. अब 350 सीसी से कम इंजन वाली टू व्हीलर और छोटी कारों पर 18 फीसदी GST लगेगा, जिससे कीमतें काफी कम हो जाएंगी. वहीं प्रीमियम बाइक्स और बड़ी कारों पर 40 फीसदी टैक्स लागू होगा. कंपनियों ने वादा किया है कि वे इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएंगी.
GST Rates Two Wheeler: सरकार ने टू व्हीलर और छोटी कारों पर GST रेट में बड़ा बदलाव किया है जो 22 सितंबर से लागू होगा. इस फैसले के बाद छोटी कारें और 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक और स्कूटर काफी सस्ते हो जाएंगे. GST काउंसिल ने टू व्हीलर और कारों पर टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए छोटे मॉडल को राहत दी है जबकि बड़ी और लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया गया है. इस फैसले का असर Activa, Jupiter और Access जैसे स्कूटर पर देखने को मिलेगा और ये सस्ती हो जाएंगी.
होंडा स्कूटर की नई कीमतें
होंडा एक्टिवा 125 जिसकी मौजूदा कीमत 81 हजार रुपये है अब घटकर 74 हजार 250 रुपये हो जाएगी. इसी तरह होंडा डियो 125 पर 6 हजार से ज्यादा की कटौती होगी और यह स्कूटर अब 65 हजार 778 रुपये में मिलेगा. इस तरह होंडा के स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों को अच्छी राहत मिलेगी.
टीवीएस मॉडल सस्ते होंगे
टीवीएस मोटर कंपनी ने भी घोषणा की है कि ग्राहकों को GST कटौती का लाभ दिया जाएगा. टीवीएस ज्युपिटर 125 अब 70 हजार 667 रुपये में मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 77 हजार रुपये थी. टीवीएस एनटॉर्क 125 की कीमत 85 हजार से घटकर 77 हजार 778 रुपये होने की उम्मीद है.
सुजुकी के स्कूटर की कीमत घटी
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 की कीमत में भी 6 हजार 444 रुपये की कटौती होगी. नई कीमत अब 75 हजार 556 रुपये होगी. इससे मिड सेगमेंट के ग्राहकों को किफायती विकल्प मिलेगा और कंपनी की बिक्री में तेजी की संभावना है.
टू व्हीलर पर नई दर
अब 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर पर 18 फीसदी GST लगेगा जबकि पहले यह दर 28 फीसदी थी. इससे ज्यादातर टू व्हीलर कंपनियों को सीधा फायदा होगा और कस्टमर को कम कीमत पर गाड़ियां मिलेंगी. वहीं 350 सीसी से ज्यादा इंजन वाली बाइक पर अब 40 फीसदी टैक्स लगेगा जिसमें 450 सीसी और 650 सीसी की प्रीमियम बाइक भी शामिल हैं.
कारों पर नया टैक्स स्लैब
छोटी कारों पर GST की दर घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है. इससे हैचबैक और छोटी सेडान गाड़ियों की कीमतें कम होंगी. वहीं बड़ी कारें और रेसिंग कारें अब 40 फीसदी टैक्स स्लैब में आ गई हैं जिससे इनकी कीमतें और ज्यादा बढ़ जाएंगी.
ये भी पढ़ें- ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आया टाटा नेक्सन EV का नया वर्जन, 375 km तक की रियल वर्ल्ड रेंज; जानें कीमत
कंपनियां ग्राहकों तक पहुंचाएंगी लाभ
ऑटो कंपनियों ने भरोसा दिलाया है कि वे कर कटौती का पूरा लाभ कस्टमर तक पहुंचाएंगी. इसका असर सीधा कीमतों पर पड़ेगा और ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. जानकारों का मानना है कि बिक्री में सुस्ती टूटेगी और आने वाले समय में मांग में तेजी आएगी.