22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी ये 70 कारें, जानें कितना बचेगा पैसा, Maruti-Tata-M&M-BMW की ये है लिस्ट

केंद्र सरकार की GST काउंसिल ने 3 सितंबर 2025 को बड़ी GST दरों में बदलाव की घोषणा की है. टैक्स स्लैब को दो स्तरों 5 फीसदी और 18 फीसदी पर सीमित कर दिया गया है. छोटी कारों पर GST घटाकर 18 फीसदी और बड़ी कारों खासकर SUV पर फ्लैट 40 फीसदी कर लागू किया गया है. इससे कारों की कीमतों में 20 लाख रुपये तक की कमी आएगी.

20 लाख तक कम होगी कीमत Image Credit: Money9

Price of Cars after GST rate cut: 22 सितंबर से देश में कारें खरीदना पहले की तुलना में 20 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी, ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार की GST काउंसिल ने 3 सितंबर 2025 को अपनी 56वीं बैठक में मौजूदा GST सिस्टम में बड़े बदलावों की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्ट्रक्चर को दो स्तरों पर सीमित करने और कारों पर GST दरों में बदलाव की जानकारी दी जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर चर्चा का केंद्र बन गया है. GST काउंसिल ने टैक्स स्लैब को सिर्फ 5 फीसदी और 18 फीसदी दो स्तरों पर सीमित करने का फैसला लिया है जिससे मौजूदा टैक्स सिस्टम सरल होगी. इस बदलाव के बाद कारें लाखों रुपये तक सस्ती हो गई है. यहां टॉप 70 कारों के बारे में जानकारी दी गई है कि इस रिफॉर्म के बाद उनकी कीमत में कितनी कमी आएगी.

छोटी कारों पर GST घटाकर 18%

छोटी कारों पर GST दर को पहले के 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है. इसके अलावा पहले की व्यवस्था में कारों पर सेस भी लगता था. जिसे अब खत्म कर दिया गया है. छोटी कारों से मतलब हैं चार पहिया वाहन जिसकी इंजन क्षमता 1,200 सीसी तक और लंबाई 4,000 मिमी (4 मीटर से कम) हो. डीजल वाहनों के लिए यह इंजन क्षमता 1,500 सीसी तक और लंबाई 4,000 मिमी तक की सीमा है.

SUV और बड़ी कारों पर नया कर

1,500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली यात्री गाड़ियों (SUV) पर भी GST दर कम होकर फ्लैट 40 फीसदी हो गई है. इससे पहले ये कारें 28 फीसदी GST और 22 फीसदी सेस के साथ टैक्स के लिए आती थीं. यानी पहले इन कारों पर 50 फीसदी तक टैक्स लगता था. इस बदलाव के बाद SUV की कीमतों में कमी आएगी और ये ग्राहकों के लिए सस्ती होंगी.

यहां देखें पूरी लिस्ट

नंबरकार ब्रांड और मॉडलएक्स-शोरूम कीमत में छूट (₹)
1टोयोटा फॉर्च्यूनर₹3.49 लाख कम
2टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर₹3.34 लाख कम
3टोयोटा हिलक्स पिकअप₹2.53 लाख कम
4टोयोटा वेलफायर MPV₹2.78 लाख कम
5टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा₹1.81 लाख कम
6टोयोटा इनोवा हायक्रॉस₹1.16 लाख कम
7टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसोर₹1.11 लाख कम
8टोयोटा रुमियन MPV₹48,700 कम
9टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर₹65,400 कम
10महिंद्रा बोलेरो₹1.27 लाख कम
11महिंद्रा बोलेरो नियो₹1.27 लाख कम
12महिंद्रा XUV 3XO (पेट्रोल)₹1.4 लाख कम
13महिंद्रा XUV 3XO (डीजल)₹1.56 लाख कम
14महिंद्रा थार 2WD (डीजल)₹1.35 लाख बढ़ा
15महिंद्रा थार 4WD (डीजल)₹1.01 लाख कम
16महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक₹1.01 लाख कम
17महिंद्रा स्कॉर्पियो N₹1.45 लाख कम
18महिंद्रा थार रॉक्स₹1.33 लाख कम
19महिंद्रा XUV 700₹1.43 लाख कम
20टाटा टियागो₹75,000 कम
21टाटा टिगोर₹80,000 कम
22टाटा अल्ट्रोज₹1.10 लाख कम
23टाटा पंच₹85,000 कम
24टाटा नेक्सन₹1.55 लाख कम
25टाटा कर्व₹65,000 कम
26टाटा हैरियर₹1.4 लाख कम
27टाटा सफारी₹1.45 लाख कम
28रेनो ट्राइबर₹80,195 तक कम
29रेनो काइगर₹96,395 तक कम
30रेनो क्विड₹54,995 तक कम
31बीएमडब्ल्यू X7₹9 लाख कम
32बीएमडब्ल्यू X5₹6.3 लाख कम
33बीएमडब्ल्यू X1₹1.80 लाख कम
34बीएमडब्ल्यू 5 LWB₹4.10 लाख कम
35बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे₹1.60 लाख कम
36बीएमडब्ल्यू 3 LWB₹3.40 लाख कम
37मारुति सुजुकी आल्टो₹40,000–50,000 कम
38मारुति सुजुकी वैगन आर₹60,000–67,000 कम
39ऑडी Q3₹3.07 लाख कम
40ऑडी A4₹2.69 लाख कम
41ऑडी Q7₹6.15 लाख कम
42ऑडी Q5₹4.55 लाख कम
43ऑडी A6₹3.64 लाख कम
44ऑडी Q8₹8 लाख कम
45हुंडई ग्रांड i10 निओस₹73,808 तक कम
46हुंडई ऑरा₹78,465 तक कम
47हुंडई एक्सटर₹89,209 तक कम
48हुंडई i20₹98,053 तक कम
49हुंडई i20 N₹1,08,116 तक कम
50हुंडई वेन्यू₹1,23,659 तक कम
51हुंडई वेन्यू N₹1,19,390 तक कम
52हुंडई वरना₹60,640 तक कम
53हुंडई क्रेटा₹72,145 तक कम
54हुंडई क्रेटा N₹71,762 तक कम
55हुंडई अल्काजार₹75,376 तक कम
56हुंडई टक्सन₹2,40,303 तक कम
57मर्सिडीज S-क्लास 450 4MATIC₹11 लाख कम
58मर्सिडीज GLS 450d AMG₹10 लाख कम
59मर्सिडीज GLE 450 4MATIC₹8 लाख कम
60मर्सिडीज E-क्लास LWB 450 4MATIC₹6 लाख कम
61मर्सिडीज A 200d₹2.6 लाख कम
62मर्सिडीज GLA 220d 4MATIC AMG₹3.8 लाख कम
63मर्सिडीज C 300 AMG₹3.7 लाख कम
64मर्सिडीज GLC 300 4MATIC₹5.3 लाख कम
65टोयोटा ग्लैंजा₹85,300 लाख कम
66मारुति सुजुकी ब्रेजा₹29,966 कम
67मारुति सुजुकी अर्टिगा₹19,133 कम
68किआ सायरोस1,86,003 रुपये तक की कमी
69लेक्सस इंडिया 20.8 लाख रुपये तक की कमी
70किआ सोनेट1,64,471 रुपये तक की कमी

यह भी पढ़ें: ₹11 लाख रुपये तक सस्ती होंगी Mercedes-BMW की ये कारें, GST रिफॉर्म से खरीदारों की होगी बल्ले-बल्ले