Audi, Mercedes, BMW और JLR ने ₹30 लाख तक घटाए दाम, जानें लग्जरी कारों के लिए अब कितना करना होगा खर्च

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर. GST 2.0 लागू होने के बाद JLR, Audi, Mercedes और BMW जैसी लग्जरी कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती की है. अब रेंज रोवर पर 30 लाख, मर्सिडीज पर 11 लाख और बीएमडब्ल्यू पर 9 लाख तक की बचत मिलेगी. देखें पूरी सूची.

लग्जरी कारें अब होंगी सस्ती Image Credit: @Canva/Money9live

From Audi to BMW and JLR Rate Cut: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार राहत की खबर आ रही है. इसके पीछे का कारण सरकार की ओर से GST को लेकर की गई बड़ी घोषणा है. दरअसल सरकार द्वारा हाल ही में लागू की जाने वाली जीएसटी 2.0 व्यवस्था का सीधा असर अब सामान्य के साथ-साथ लग्जरी कारों की कीमतों पर दिखने लगा है. टाटा समूह की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) से लेकर ऑडी (Audi), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती की है.

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं और ग्राहकों को अब लग्जरी एसयूवी और सेडान पहले से काफी कम दामों पर मिलेंगी. सबसे ज्यादा फायदा JLR की रेंज रोवर (Range Rover) पर मिलेगा, जिसकी कीमत में 30.40 लाख रुपये तक की कमी आई है. चूंकि लग्जरी कारों की कीमत में इतनी बड़ी कटौती होने वाली है, इसके बाद सवाल उठता है कि महंगी गाड़ियों की खरीदी के लिए अब लोगों को कम से कम कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा. इस खबर हम आपको इसी बात की जानकारी देने वाले हैं.

JLR (Jaguar Land Rover) ने 30 लाख तक घटाए दाम

जेएलआर इंडिया ने घोषणा की है कि वह जीएसटी कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देगा. दरअसल अभी तक कंपनी की लगभग सभी लग्जरी कारें 28 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब में आती थी. इससे इतर, तकरीबन 22 फीसदी तक का कंपनसेशन सेस भी जुड़ जाता था जिससे कार पर तकरीबन 50 फीसदी तक का टैक्स बोझ लगता था. चूंकि, सरकार ने सिन टैक्स को भी 40 फीसदी तक का कैप लगाया है, इसी वजह से लग्जरी कारों की कीमत में राहत मिलने वाली है.

JLR इंडिया के एमडी राजन अंबा ने कहा, “लग्जरी वाहनों पर जीएसटी में कमी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उद्योग दोनों के लिए बेहद स्वागत योग्य कदम है. यह न सिर्फ ग्राहकों को फायदा देगा, बल्कि भारतीय लग्ज़री कार बाज़ार के प्रति हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को भी और मजबूत करेगा.”

Audi India – 8 लाख तक सस्ते हुए मॉडल

ऑडी इंडिया ने भी कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी.

मॉडलपुरानी कीमतनई कीमतकमी
Audi Q3₹46.14 लाख₹43.07 लाख₹3.07 लाख
Audi Q5₹66.9 लाख₹59.85 लाख₹7.05 लाख
Audi Q7₹78.9 लाख₹74.5 लाख₹4.4 लाख
Audi Q8₹1.18 करोड़₹1.1 करोड़₹8 लाख
Audi A4₹41.5 लाख₹39 लाख₹2.5 लाख
Audi A6₹54.2 लाख₹51.5 लाख₹2.7 लाख

Mercedes-Benz – 11 लाख तक घटे दाम

मर्सिडीज-बेंज ने भी एसयूवी और सेडान दोनों मॉडलों पर कीमतों में कटौती की है.

Mercedes SUVs

मॉडलपहले की कीमतनई कीमतकमी
GLA 220d 4MATIC AMG लाइन₹56.50 लाख₹52.70 लाख₹3.8 लाख
GLC 300 4MATIC₹79.25 लाख₹73.95 लाख₹5.3 लाख
GLE 450 4MATIC₹1.15 करोड़₹1.07 करोड़₹8 लाख
GLS 450d AMG लाइन₹1.44 करोड़₹1.34 करोड़₹10 लाख

Mercedes Sedans

मॉडलपहले की कीमतनई कीमतकमी
A200d₹48.55 लाख₹45.95 लाख₹2.6 लाख
C300 AMG लाइन₹68 लाख₹64.30 लाख₹3.7 लाख
E-Class LWB 450 4MATIC₹97 लाख₹91 लाख₹6 लाख
S 450 4MATIC₹1.99 करोड़₹1.88 करोड़₹11 लाख

BMW – 9 लाख तक सस्ती हुईं कारें

बीएमडब्ल्यू (BMW) की एसयूवी और सेडान दोनों श्रेणियों में कीमतों में भारी कमी हुई है.

BMW SUVs

मॉडलपहले की कीमतनई कीमतकमी
X1₹52.40 लाख₹50.60 लाख₹1.8 लाख
X5₹1.00 करोड़₹93.70 लाख₹6.3 लाख
X7₹1.34 करोड़₹1.25 करोड़₹9 लाख

BMW Sedans

मॉडलपहले की कीमतनई कीमतकमी
2 सीरीज ग्रैन कूपे₹46.90 लाख₹45.30 लाख₹1.6 लाख
3 सीरीज LWB₹63.90 लाख₹60.50 लाख₹3.4 लाख
5 सीरीज LWB₹76.50 लाख₹72.40 लाख₹4.1 लाख

जीएसटी 2.0 से कैसे मिला फायदा?

पहले लग्जरी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और उसके ऊपर 20-22 फीसदी सेस लगाया जाता था. यानी कुल टैक्स बोझ 50 फीसदी तक पहुंच जाता था. लेकिन जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद अब लग्जरी कारों पर सिर्फ 40 फीसदी फ्लैट टैक्स लगेगा. इसके साथ ही सेस पूरी तरह हटा दिया गया है. इससे, कंपनियों ने गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती कर दी है और ग्राहक लाखों रुपये बचा पा रहे हैं. इससे इतर, कई दूसरी कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है, उन्हें पर इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Honda और Jeep ने भी घटाई गाड़ियों की कीमत, ₹4.8 लाख तक सस्ती हुईं कारें; देखें पूरी लिस्ट