10 लाख से नीचे आ गई यें 5 कारें, कम पैसे में मिलेगा बड़ा टशन, 22 सितंबर से खरीदारी का मौका
GST रिफॉर्म से कई कारों की कीमतों में लाखों की कमी आई है. अब छोटी कारों पर टैक्स 28 फीसदी+सेस से घटकर 18 फीसदी हो गया है. आइए, हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत पहले 10 लाख रुपये से ऊपर थी, लेकिन अब ये 10 लाख रुपये के अंदर उपलब्ध होने वाली हैं.
Cars Under 10 Lakh: भारत में कारों के प्रति लोगों का विशेष लगाव है. वे अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा गाड़ियों पर खर्च करते हैं. ऐसे में, अगर किफायती कारें मिल जाएं, तो बात ही बन जाए. भारत सरकार के 2025 GST रिफॉर्म ने इस सपने को हकीकत में बदला है, जिससे कई कारों की कीमतों में लाखों की कमी आई है. अब छोटी कारों पर टैक्स 28 फीसदी+सेस से घटकर 18 फीसदी हो गया है. आइए, हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत पहले 10 लाख रुपये से ऊपर थी, लेकिन अब ये 10 लाख रुपये के अंदर उपलब्ध होने वाली हैं.
Maruti Suzuki Ertiga (LXi)
Maruti Suzuki Ertiga (LXi) 7-सीटर MPV 2025 GST रिफॉर्म के बाद सस्ती हो गई है. पहले 10.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत अब 9.30 लाख रुपये है. इससे 81,000 की बचत हुई.
Tata Nexon (Creative Diesel)
टाटा नेक्सॉन क्रिएटिव डीजल सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. पहले यह प्राइस 10.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम था. अब यह 9.48 लाख रुपये है. इससे 82000 की बचत हुई.
ये भी पढ़े: iPhone 17 Air: 9 सितंबर को होगा लॉन्च, बेहद स्लिम डिजाइन, जानें भारत में क्या हो सकती है कीमत
Mahindra XUV 3XO (MX3 Diesel)
Mahindra XUV 3XO (MX3 Diesel) एक स्टाइलिश सब-4 मीटर एसयूवी है. GST रिफॉर्म के बाद यह 10 लाख से नीचे है. पहले 10.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम था. अब यह 9.47 लाख रुपये है. इससे 82,000 की बचत हुई.
Kia Sonet (HTE Diesel)
Kia Sonet (HTE Diesel) सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. GST रिफॉर्म के बाद 10 लाख रुपये से नीचे आ गई है. पहले 10.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अब 9.34 लाख रुपये है. इससे 81,000 की बचत हुई है.
Hyundai Venue (E Petrol)
Hyundai Venue (E Petrol) एक सब-4 मीटर SUV है. GST रिफॉर्म के बाद 10 लाख रुपये से नीचे आ गई है. पहले 10.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम था. अब यह 9.80 लाख है. इससे 41,000 की बचत हुई.
कार का मॉडल | कटौती से पहले कीमत ( लाख में) | कटौती के बाद कीमत ( लाख में) | बचत ( लाख में) |
---|---|---|---|
Maruti Suzuki Ertiga (LXi) | 10.11 | 9.30 | 0.81 |
Tata Nexon (Creative Diesel) | 10.30 | 9.48 | 0.82 |
Mahindra XUV 3XO (MX3 Diesel) | 10.29 | 9.47 | 0.82 |
Kia Sonet (HTE Diesel) | 10.15 | 9.34 | 0.81 |
Hyundai Venue (E Petrol) | 10.21 | 9.80 | 0.41 |