फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को तोहफा, Royal Enfield और Hero MotoCorp ने घटाए बाइक के दाम; जानें नए रेट

त्योहारी सीजन से पहले टू-व्हीलर कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. Royal Enfield ने अपनी 350cc रेंज की कीमतों में 22 हजार रुपये तक और Hero MotoCorp ने अपने लोकप्रिय मॉडलों में 15,743 रुपये तक की कटौती की है. दोनों कंपनियां यह लाभ GST 2.0 रेट कट के बाद सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं.

त्योहारी सीजन से पहले टू-व्हीलर कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. Image Credit: CANVA

GST rate cut: त्योहारी सीजन से पहले टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. Royal Enfield और Hero MotoCorp दोनों कंपनियों ने अपने लोकप्रिय मॉडलों के दाम घटा दिए हैं. यह कमी हाल ही में GST काउंसिल द्वारा घोषित नए GST 2.0 रेट रिफॉर्म्स के चलते की गई है. अब ग्राहकों को बाइक और स्कूटर पहले से ज्यादा किफायती दामों पर मिलेंगे. दोनों कंपनियां यह लाभ सीधे तौर पर ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं. नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से लागू होंगी.

Royal Enfield350 सीसी रेंज होगी सस्ती

Royal Enfield ने घोषणा की है कि उसकी 350 सीसी बाइक रेंज की कीमतें 22 हजार रुपये तक घटाई जाएंगी. कंपनी का कहना है कि GST दर में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. नई कीमतों के साथ यह मोटरसाइकिलें 22 सितम्बर से बाजार में उपलब्ध होंगी. इससे बाइक प्रेमियों के लिए Royal Enfield की लोकप्रिय 350 सीसी रेंज और भी पहुंच में हो जाएगी.

350 सीसी से ऊपर के मॉडल पर भी बदलाव

कंपनी ने यह भी बताया है कि 350 सीसी से ऊपर वाले मॉडलों की कीमतें भी नए GST दरों के हिसाब से बदली जाएंगी. इसका मतलब है कि Royal Enfield की पूरी रेंज पर नई GST स्ट्रक्चर का असर दिखाई देगा. इससे ग्राहक किसी भी कैटेगरी की बाइक खरीदें, उन्हें कीमतों में बदलाव का लाभ मिलेगा.

Hero MotoCorp ने भी घटाए दाम

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने भी अपने कई लोकप्रिय मॉडलों के दाम घटाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि वह कीमतों में 15,743 रुपये तक की कमी करेगी. नई कीमतें 22 सितम्बर से लागू होंगी. इसका फायदा ग्राहकों को दिल्ली सहित पूरे देश में मिलेगा.

स्प्लेंडर से लेकर स्कूटर तक सस्ते

Hero MotoCorpके जिन मॉडलों पर कीमत कम की गई है, उनमें स्प्लेंडर प्लस, ग्लैमर, एक्सट्रीम रेंज और स्कूटर सेगमेंट के जूम, डेस्टिनी और प्लेजर प्लस शामिल हैं. इन लोकप्रिय बाइकों और स्कूटरों के दाम कम होने से यह ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 22 सितंबर से सस्ती हो जाएंगी ये 70 कारें, जानें कितना बचेगा पैसा, Maruti-Tata-M&M-BMW की ये है लिस्ट

त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों को फायदा

Hero MotoCorpके सीईओ विक्रम कस्बेकर ने कहा कि GST 2.0 सुधारों से कंज्मप्शन बढ़ेगा और भारत की जीडीपी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश के आधे से ज्यादा परिवारों के पास टू-व्हीलर है और यह रोजमर्रा की जरूरत है. ऐसे में कीमतें कम होने से यह आम लोगों के लिए और भी सुलभ हो जाएंगे. त्योहारों से पहले यह कदम बिक्री को बढ़ावा देगा.

टू-व्हीलर सेक्टर को मिलेगी रफ्तार

जानकारों का मानना है कि GST दर में कमी और कंपनियों द्वारा कीमत घटाने के फैसले से टू-व्हीलर सेक्टर में मांग बढ़ेगी. ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. इससे आने वाले महीनों में टू-व्हीलर बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है.