Baleno से लेकर Punch, i20 और Kushaq तक, कंपनियां दे रहीं Year End डिस्काउंट; ₹3.25 लाख तक होगी बचत!

साल के आखिरी महीने दिसंबर में कार कंपनियों ने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. हैचबैक से लेकर सेडान और SUV तक, Maruti, Tata, Hyundai, Kia, Mahindra, Honda, Skoda और Volkswagen अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और आसान EMI स्कीम दे रही हैं, जिससे नई कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है. देखें किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है.

ईयर एंड सेल Image Credit: @AI/Money9live

December Year End Sale for Cars: दिसंबर में कार खरीदने का शानदार मौका बन गया है. साल के आखिर में ऑटो कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने के लिए जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स की बरसात कर दी है. हैचबैक से लेकर सेडान, SUV और फ्लीट सेगमेंट तक, लगभग हर कैटेगरी में ग्राहकों को बड़ा फायदा मिल रहा है. फॉक्सवैगन, मारुति सुजुकी, किआ, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, होंडा और स्कोडा जैसी दिग्गज कंपनियां कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी ऑफर और आसान EMI स्कीम के जरिए ग्राहकों को लुभा रही हैं. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिसंबर का महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

WagonR से लेकर Baleno तक पर डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की बात करें तो कंपनी ने अपनी पॉपुलर कारों पर बेहतरीन ऑफर्स पेश किए हैं. WagonR के पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स पर कुल मिलाकर करीब 61,100 रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस शामिल है. Baleno के पेट्रोल मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर 48,000 रुपये तक, जबकि AMT वेरिएंट पर 53,000 रुपयेत क की बचत दी जा रही है.

ModelMaximum Benefit
WagonR₹61,100 तक
Baleno₹53,000 तक
Dzire₹15,000 तक
Swift₹40,000 तक (CNG ₹30,000)
Grand Vitara₹2.03 लाख तक

Dzire पर सीमित तौर पर 15,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. वहीं, Swift के पेट्रोल मैनुअल और AMT वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक और CNG वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा Grand Vitara पर कंपनी ने सबसे बड़े ऑफर्स दिए हैं, जहां पेट्रोल, AWD, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत संभव है. खास तौर पर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल पर 2.03 लाख रुपये तक का कुल फायदा, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी भी शामिल है.

Kia का ‘Inspiring December’ ऑफर

Kia इंडिया ने अपनी “Inspiring December” सेल्स कैंपेन शुरू की है, जो 31 दिसंबर 2025 तक वैध है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपनी चुनिंदा कारों पर 3.65 लाख रुपये तक का कुल फायदा दे रही है. इसमें Seltos, Sonet, Syros, Carens Clavis (ICE और EV) और Carnival शामिल हैं. ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉरपोरेट स्कीम शामिल हैं, हालांकि असली फायदा वेरिएंट और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

Tata भी डिस्काउंट के साथ करेगा 2025 को टाटा

Tata Motors ने भी दिसंबर में खास डिस्काउंट की घोषणा की है. Tata Punch के पेट्रोल और CNG वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जबकि पुराने MY2025 स्टॉक पर यह बढ़कर 75,000 रुपये तक हो सकता है. Punch की कीमत 5.50 लाख रुपये से 9.24 लाख रुपये तक है. Tata Nexon पर पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट्स में 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये के बीच है. Altroz के नए मॉडल्स पर 25,000 रुपये तक, जबकि प्री-फेसलिफ्ट स्टॉक पर 85,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी Harrier और Safari SUV पर भी 1 लाख रुपये तक के ईयर-एंड बेनिफिट्स दे रही है.

ModelMaximum Benefit
Punch₹75,000 तक
Nexon₹50,000 तक
Altroz₹85,000 तक
Harrier₹1 लाख तक
Safari₹1 लाख तक

Mahindra भी दे रही दमदार ऑफर

Mahindra ने भी अपनी पूरी SUV रेंज पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं. XUV 3XO पर 1.14 लाख रुपये तक, XUV400 इलेक्ट्रिक पर 4.45 लाख रुपये तक, Scorpio Classic पर 1.40 लाख रुपये तक, Scorpio N पर 85,600 रुपये तक, Thar Roxx पर 1.20 लाख रुपये तक और XUV700 पर 1.55 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और इंश्योरेंस से जुड़े फायदे शामिल हैं, जो शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

ModelMaximum Benefit
XUV 3XO₹1.14 लाख तक
XUV400 EV₹4.45 लाख तक
Scorpio Classic₹1.40 लाख तक
Scorpio N₹85,600 तक
Thar Roxx₹1.20 लाख तक
XUV700₹1.55 लाख तक

Hyundai भी पीछे नहीं!

Hyundai भी दिसंबर में ग्राहकों को बड़े फायदे दे रही है. कंपनी Grand i10 NIOS पर 1.43 लाख रुपये तक, i20 पर 1.68 लाख रुपये तक, Exter पर 1.74 लाख रुपये तक, Aura पर 1.11 लाख रुपये तक, Verna पर 1.35 लाख रुपये तक और Alcazar पर 1.15 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. ये छूट कैश ऑफर, एक्सचेंज और अन्य स्कीम्स के रूप में मिल रही हैं.

ModelMaximum Benefit
Grand i10 NIOS₹1.43 लाख तक
i20₹1.68 लाख तक
Exter₹1.74 लाख तक
Aura₹1.11 लाख तक
Verna₹1.35 लाख तक
Alcazar₹1.15 लाख तक

Honda भी दे रही 87000 रुपये का तक डिस्काउंट

Honda Cars India ने भी साल के अंत में दमदार ऑफर्स की घोषणा की है. Honda Amaze, जिसकी शुरुआती कीमत 7.40 लाख रुपये है, उस पर 87,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. Honda Elevate SUV (कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू) पर 1.76 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है. वहीं, Honda City सेडान (शुरुआती कीमत 11.95 लाख रुपये) पर चुनिंदा वेरिएंट्स में 1.57 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है.

ModelMaximum Benefit
Amaze₹87,000 तक
Elevate₹1.76 लाख तक
City₹1.57 लाख तक

Skoda कस्टमर्स के लिए भी मौका

Skoda ने भी अपने पोर्टफोलियो में बड़े डिस्काउंट दिए हैं. Skoda Kushaq पर 3.25 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसकी कीमत 10.61 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये तक है. Skoda Slavia सेडान पर 2.25 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. कंपनी की सबसे किफायती कार Kylaq पर 75,000 रुपये तक का फायदा है. वहीं, फ्लैगशिप SUV Skoda Kodiaq पर 6 लाख रुपये तक के कुल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जिसमें 4 साल का मुफ्त SuperCare मेंटेनेंस पैकेज भी शामिल है.

ModelMaximum Benefit
Kushaq₹3.25 लाख तक
Slavia₹2.25 लाख तक
Kylaq₹75,000 तक
Kodiaq₹6 लाख तक

Volkswagen भी दे रहा दमदार ऑफर्स

Volkswagen ने अपनी FastFest कैंपेन के तहत दिसंबर में आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं. Taigun Sport 1.0 TSI ऑटोमैटिक पर 80,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. वहीं, Taigun GT Plus Sport 1.5 TSI DSG पर कंपनी पहले 6 EMI खुद भर रही है, साथ ही 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

ModelMaximum Benefit
Taigun₹1 लाख तक / 6 EMI सपोर्ट
Virtus₹1.55 लाख तक / 6 EMI सपोर्ट

Volkswagen Virtus सेडान पर भी जबरदस्त ऑफर्स हैं, जहां कुछ वेरिएंट्स पर 1.55 लाख रुपये तक का फायदा और कई मॉडल्स पर 6 EMI सपोर्ट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ट्रिपल स्क्रीन, बॉस मोड और 16 स्पीकर! Mahindra XUV 7XO में तय हैं ये 4 अपग्रेड, जल्द शुरू होगी बुकिंग