जनवरी 2026 में कार बाजार में होने वाला है धमाका, लॉन्च होंगी 7 नई गाड़ियां; EV से लेकर SUV तक सब शामिल
नया साल कार खरीदारों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. जनवरी 2026 में Kia, Maruti Suzuki, Mahindra, Tata Motors, Renault, Skoda और Nissan जैसी कंपनियां करीब 7 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें नई जनरेशन SUV, इलेक्ट्रिक कार और पॉपुलर मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन शामिल होंगे.
Upcoming Cars in January 2026: जनवरी 2026 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है. नए साल की शुरुआत के साथ ही कार कंपनियां अपने सबसे चर्चित और लंबे समय से इंतजार किए जा रहे मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं. इस महीने एक साथ करीब 7 नई कारें बाजार में उतर सकती हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक कारें, नई जनरेशन की SUV और पॉपुलर गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन शामिल होंगे. Kia, Maruti Suzuki, Mahindra, Tata Motors, Renault, Skoda और Nissan जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी में हैं.
Kia Seltos SUV
Kia जनवरी 2026 में अपनी लोकप्रिय मिड-साइज SUV Seltos की नई जनरेशन पेश करने जा रही है. यह मॉडल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और साइज के मामले में पहले से बड़ा होगा. नई Seltos का लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा और इसके इंटीरियर में भी कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. नई Seltos पुराने मॉडल के मुकाबले 95 मिमी लंबी, 30 मिमी चौड़ी और इसका व्हीलबेस भी 80 मिमी ज्यादा होगा. कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जनवरी की शुरुआत में इसकी कीमतों का ऐलान कर दिया जाएगा. इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल जैसे ही रहेंगे, जिससे ग्राहकों को परफॉर्मेंस के मोर्चे पर परिचित अनुभव मिलेगा.
Maruti Suzuki e Vitara
Maruti Suzuki भी जनवरी 2026 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara की कीमतों का खुलासा कर सकती है. यह इलेक्ट्रिक SUV तीन वेरिएंट में आएगी और एक बार चार्ज करने पर लंबी रेंज देने का दावा करती है. नई e Vitara खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो भरोसेमंद ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं. Maruti की इस EV से बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे 49kWh और 61kWh. कंपनी के मुताबिक, ईवी 543 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.
Renault SUV Duster
Renault अपनी मशहूर SUV Duster को नए अवतार में वापस लाने की तैयारी में है. नई जनरेशन Duster को जनवरी 2026 के अंत में पेश किया जा सकता है. यह SUV नए प्लेटफॉर्म पर बनेगी और इसमें ज्यादा दमदार पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. कंपनी भारत के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर भी विचार कर रही है, जिससे माइलेज और पर्यावरण दोनों के लिहाज से यह मॉडल ज्यादा आकर्षक बन सकता है. यह SUV CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनेगी और इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो करीब 154 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क देगा. डिजाइन के मामले में यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलती-जुलती होगी, लेकिन भारतीय जरूरतों के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे.
Skoda SUV Kaushq
Skoda भी अपनी मिड-साइज SUV Kushaq का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी 2026 में उतार सकती है. इस अपडेट के साथ कार के एक्सटीरियर में हल्के बदलाव देखने को मिलेंगे, वहीं केबिन में नए फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है. कंपनी पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS दे सकती है. कंपनी सेफ्टी और टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस कर सकती है, जिससे यह SUV पहले से ज्यादा प्रीमियम फील देगी. हालांकि इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल जैसे ही रहने की संभावना है.
Mahindra XUV7XO (XUV700 Facelift)
Mahindra की ओर से भी नए साल की शुरुआत खास रहने वाली है. कंपनी XUV700 के फेसलिफ्ट वर्जन को XUV7XO नाम से जनवरी की शुरुआत में पेश कर सकती है. इस SUV में डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ज्यादा स्क्रीन, प्रीमियम सीट्स और एडवांस टेक्नोलॉजी इसे सेगमेंट में और मजबूत बना सकती है. इंजन लाइनअप मौजूदा मॉडल जैसा ही रहने की उम्मीद है, जिससे परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं होगा.
Nissan Gravite MPV
Nissan भी जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में अपनी नई MPV Gravite लॉन्च कर सकती है. यह 7-सीटर कार फैमिली यूज को ध्यान में रखकर तैयार की गई है और किफायती सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी को मजबूत करेगी. यह Renault Triber पर आधारित होगी और इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 76hp की पावर और 95 Nm टॉर्क देगा.
Tata Punch Facelift
Tata Motors अपनी लोकप्रिय माइक्रो SUV Punch का फेसलिफ्ट वर्जन उतार सकती है, जिसमें डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर नए अपडेट देखने को मिलेंगे. कार की बात करें तो केबिन में नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकते हैं.
ये भी पढे़ं- 543km रेंज का दावा! लेकिन क्या सब कुछ है परफेक्ट? जानिए Maruti e Vitara के फायदे और बड़ी कमियां