विजिबिलिटी जीरो? घने कोहरे में भरोसे का नाम हैं ये 5 रडार-आधारित ADAS कारें; जानें कीमत

कैमरे जहां रोशनी पर निर्भर होते हैं, वहीं रडार रेडियो वेव्स से काम करता है. यह कोहरे और नमी के बीच भी सामने चल रहे वाहन की दूरी और स्पीड को माप सकता है. भारत में बिकने वाली ऐसी 5 कारें यहां दी जा रही हैं, जिनमें लेवल-2 रडार-आधारित ADAS मिलता है.

CAR Image Credit: Instagram

Radar-based ADAS Car: सर्दियों का मौसम आते ही घना कोहरा आम समस्या बन जाता है. कई बार विजिबिलिटी कुछ मीटर तक सिमट जाती है, जिससे ड्राइविंग बेहद जोखिम भरी हो जाती है. ऐसे हालात में सिर्फ अच्छे हेडलैंप या ड्राइविंग स्किल ही नहीं, बल्कि कार में मौजूद सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी बहुत अहम भूमिका निभाती है. यहीं पर रडार-आधारित ADAS (Advanced Driver Assistance System) कैमरा-ओनली सिस्टम से ज्यादा भरोसेमंद साबित होता है.

कैमरे जहां रोशनी पर निर्भर होते हैं, वहीं रडार रेडियो वेव्स से काम करता है. यह कोहरे और नमी के बीच भी सामने चल रहे वाहन की दूरी और स्पीड को माप सकता है. हालांकि ADAS ड्राइवर की जगह नहीं लेता, लेकिन खराब विजिबिलिटी में यह एक मजबूत सेफ्टी सपोर्ट जरूर देता है. भारत में बिकने वाली ऐसी 5 कारें यहां दी जा रही हैं, जिनमें लेवल-2 रडार-आधारित ADAS मिलता है.

टाटा सिएरा (Tata Sierra)

टाटा मोटर्स की नई मिड-साइज SUV Tata Sierra सेफ्टी और टेक्नोलॉजी पर खास फोकस के साथ आई है. इसमें लेवल-2 ADAS दिया गया है, जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. यह सिस्टम रडार और कैमरे दोनों की मदद से काम करता है. पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली सिएरा की कीमत ₹11.49 लाख से ₹21.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. ऊंची सीटिंग और सेफ्टी फीचर्स इसे कोहरे में ज्यादा भरोसेमंद बनाते हैं.

किआ सेल्टोस (Kia Seltos)

नई-जनरेशन Seltos आने से पहले के हाई वेरिएंट्स में भी लेवल-2 ADAS मिलता था. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन सपोर्ट जैसे रडार-आधारित फीचर्स दिए गए हैं. 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन करीब 157 bhp की पावर देता है. इसकी कीमत ₹10.8 लाख से ₹19.8 लाख के बीच है. सुबह-सुबह कोहरे में हाईवे ड्राइव करने वालों के लिए यह एक सुरक्षित विकल्प है.

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

Hyundai Creta अपनी SmartSense ADAS टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. इसमें रडार और कैमरा मिलकर एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटो ब्रेकिंग को बेहतर बनाते हैं. 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली क्रेटा की कीमत ₹10.7 लाख से ₹20.2 लाख तक है. घने कोहरे में यह सिस्टम चुपचाप बैकग्राउंड में काम करता रहता है.

महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700)

Mahindra XUV700 भारत की शुरुआती कारों में से एक थी, जिसमें रडार-आधारित लेवल-2 ADAS दिया गया. इसमें स्मार्ट पायलट असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. पेट्रोल इंजन करीब 197 bhp और डीजल 182 bhp की पावर देता है. कीमत ₹13.6 लाख से ₹23.7 लाख के बीच है. कोहरे वाले एक्सप्रेसवे पर यह SUV काफी मददगार साबित होती है.

हुंडई वर्ना (Hyundai Verna)

ADAS अब सिर्फ SUVs तक सीमित नहीं है. Hyundai Verna के टॉप वेरिएंट्स में रडार-आधारित SmartSense ADAS मिलता है. 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ यह सेडान काफी तेज भी है. इसकी कीमत ₹10.7 लाख से ₹16.9 लाख तक जाती है. कम बजट में ADAS चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. घने कोहरे में ड्राइविंग हमेशा सतर्कता मांगती है, लेकिन रडार-आधारित ADAS वाली कारें जोखिम को काफी हद तक कम कर सकती हैं. फिर भी, ड्राइवर की सावधानी सबसे जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- इस डेट फ्री स्टॉक में आई महारैली! 3 महीने में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ₹10 से 35 पार पहुंचा शेयर!