हाईवे पर दौड़ रही कार, ब्रेक ने दिया धोखा, 100 की रफ्तार में ऐसे रखें कंट्रोल

हाईवे पर तेज रफ्तार में ब्रेक फेल होना जानलेवा हो सकता है, लेकिन घबराहट छोड़कर सही कदम उठाए जाएं तो हादसा टाला जा सकता है. एक्सीलेरेटर छोड़ना, गियर डाउन करना, हैंड ब्रेक का सही इस्तेमाल और सड़क की स्थिति को समझना कार को सुरक्षित रूप से रोकने में मदद करता है.

ब्रेक फेल होने पर क्या करें Image Credit:

हाईवे पर तेज रफ्तार में ड्राइव करते वक्त सबसे बड़ा डर होता है ब्रेक फेल होना. जरा सोचिए, कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ रही हो और अचानक ब्रेक काम करना बंद कर दें. ऐसे में घबराहट स्वाभाविक है, लेकिन यही घबराहट हादसे की सबसे बड़ी वजह भी बन जाती है. ऐसे में अगर ड्राइवर कुछ जरूरी बातों को सही समय पर याद रखे और समझदारी से कदम उठाए, तो बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसी कंडीशन में क्या किया जा सकता है.

सबसे पहले क्या करें ?

सबसे पहली और अहम बात है घबराएं नहीं. जैसे ही आपको लगे कि ब्रेक काम नहीं कर रहे, गाड़ी का स्टीयरिंग मजबूती से पकड़ें और खुद को शांत रखें. पैनिक में लिया गया फैसला कार को अनियंत्रित कर सकता है. हॉर्न लगातार बजाएं और हैजर्ड लाइट्स ऑन कर दें, ताकि आगे और पीछे चल रहे वाहन सतर्क हो जाएं. इससे दूसरे ड्राइवर आपको रास्ता देने की कोशिश करेंगे.

इस बात की जरूर रखें ध्यान

इसके बाद एक्सीलेरेटर से पैर तुरंत हटा लें. कई बार लोग अनजाने में एक्सीलेरेटर पर दबाव बनाए रखते हैं, जिससे स्पीड और बढ़ जाती है. एक्सीलेरेटर छोड़ते ही इंजन की ताकत कम होने लगेगी और गाड़ी अपने आप थोड़ी स्लो होगी.

अब बारी आती है गियर डाउन करने की. अगर आप मैनुअल कार चला रहे हैं, तो एक-एक करके गियर नीचे करें. सीधे लो गियर में डालने से गाड़ी झटका मार सकती है, इसलिए धीरे-धीरे गियर शिफ्ट करें. ऑटोमैटिक कार में L या 2 मोड का इस्तेमाल करें. इंजन ब्रेकिंग से स्पीड काफी हद तक कम हो जाती है.

अचानक हैंड ब्रेक न लगाएं

इसके बाद हैंड ब्रेक का बेहद सावधानी से इस्तेमाल करें. हैंड ब्रेक को झटके से खींचने की गलती न करें. इसे धीरे-धीरे ऊपर उठाएं और जरूरत पड़ने पर थोड़ा छोड़ते हुए कंट्रोल करें. अचानक हैंड ब्रेक लगाने से कार स्लिप हो सकती है या पलटने का खतरा रहता है.

उसके बाद

अगर हाईवे पर कोई खाली जगह, सर्विस लेन या चढ़ाई वाला रास्ता दिखे, तो कार को उसी दिशा में मोड़ने की कोशिश करें. चढ़ाई पर गाड़ी जल्दी रुकती है. अंतिम विकल्प के तौर पर, सड़क किनारे मिट्टी या घास वाले हिस्से का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन यह तभी करें जब कोई और सुरक्षित रास्ता न बचे.

आखिरी में, जैसे ही कार की स्पीड पूरी तरह कंट्रोल में आए और गाड़ी रुक जाए, इंजन बंद करें और सेफ जगह पर खड़े होकर मदद के लिए कॉल करें. याद रखें, ब्रेक फेल होना खतरनाक जरूर है, लेकिन सही समझ और संयम से आप अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं.