भारत में Volkswagen का कमबैक प्लान, प्रीमियम SUV और सेडान सेगमेंट में वापसी के साथ 2026 में होंगी तीन गाडियां लॉन्च
भारत में वोक्सवैगन 2026 में बड़े कमबैक की तैयारी कर रही है. कंपनी प्रीमियम एसयूवी और सेडान सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तीन नई गाडियां लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. इस प्लान के तहत वोक्सवैगन टायरन को नई 3-Row प्रीमियम एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा.
Volkswagen India: भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए Volkswagen ने 2026 के लिए एक बड़ा रोडमैप तैयार किया है. बीते तीन से चार वर्षों से कंपनी के पॉपुलर मॉडल्स Volkswagen Taigun और Volkswagen Virtus को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला था, लेकिन अब 2026 में इन दोनों मॉडल्स को फेसलिफ्ट मिलने वाला है. इसके साथ ही Volkswagen एक बिल्कुल नई 3-रो प्रीमियम SUV Volkswagen Tayron लॉन्च करने की तैयारी में है. यह लॉन्च भारत में कंपनी के लिए एक अहम रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
Volkswagen Tayron: 3-रो प्रीमियम SUV की वापसी
ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Volkswagen Tayron को 2026 की पहली छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. यह SUV पहले बंद हो चुकी Tiguan Allspace की जगह लेगी और कंपनी की प्रीमियम 3-रो SUV सेगमेंट में वापसी कराएगी. Tayron को औरंगाबाद प्लांट में CKD यूनिट के जरिए लोकली असेंबल किया जाएगा, जिससे इसकी कीमत को संतुलित रखने में मदद मिलेगी.
इंजन की बात करें तो Tayron में 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और All Wheel Drive सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. डिजाइन के मामले में Tayron, Tiguan R-Line से काफी मिलती-जुलती होगी, लेकिन इसका व्हीलबेस लंबा होगा ताकि तीसरी रो में बेहतर स्पेस मिल सके. इसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट: फीचर्स में बड़ा अपग्रेड
Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट को 2026 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है. हाल ही में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसमें बड़े स्ट्रक्चरल बदलाव नहीं होंगे, लेकिन एक्सटीरियर में नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड बंपर और सॉफ्ट पार्ट्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
इंजन ऑप्शंस पहले जैसे ही रहेंगे, यानी 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन. हालांकि, 1.0 लीटर वेरिएंट में मौजूदा 6-स्पीड ऑटोमैटिक की जगह नया 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जा सकता है. इसके अलावा, Taigun फेसलिफ्ट में पहली बार पैनोरामिक सनरूफ और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Volkswagen Virtus फेसलिफ्ट: सेडान सेगमेंट में नई जान
Volkswagen Virtus फेसलिफ्ट को 2026 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें फ्रंट और रियर डिजाइन को नया लुक मिलेगा, साथ ही नए अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे. इंटीरियर और फीचर लिस्ट काफी हद तक Taigun फेसलिफ्ट जैसी ही होगी.
Virtus में भी ADAS को पहली बार शामिल किया जा सकता है, जिससे यह सेडान सेगमेंट में और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बन जाएगी. इंजन लाइनअप पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन 1.0 लीटर TSI इंजन के साथ नया 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना है. इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 543km रेंज का दावा! लेकिन क्या सब कुछ है परफेक्ट? जानिए Maruti e Vitara के फायदे और बड़ी कमियां