Diesel Car Sales Down: क्या डीजल का दौर हुआ खत्म? लोग क्यों चुन रहे हैं EV और Petrol विकल्प?

दिल्ली में डीज़ल वाहनों की बिक्री लगातार गिर रही है और इसके पीछे कई बड़े कारण सामने आ रहे हैं. एक तरफ NGT के सख्त नियमों ने पुराने डीजल वाहनों की उम्र घटा दी है, वहीं प्रदूषण को लेकर बढ़ती सख़्ती ने ग्राहकों को डीजल से दूर किया है. दूसरी ओर डीजल इंजन की बढ़ती लागत, BS6 नॉर्म्स के चलते महंगी मेंटेनेंस और नए मॉडलों में सीमित विकल्प भी ग्राहकों की पसंद बदल रहे हैं. इसी बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से बढ़ती मांग, कम ऑपरेटिंग कॉस्ट और पेट्रोल कारों की सुगमता ने डीज़ल की पकड़ कमजोर कर दी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले वर्षों में EV और हाइब्रिड कारों की हिस्सेदारी और बढ़ेगी, जबकि डीज़ल धीरे-धीरे एक निच मार्केट तक सीमित हो सकता है. ऐसे में आइए वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी समझते हैं.