EV Bikes Vs Petrol Bikes: मेंटेनेंस से लेकर खर्च तक, जानें आपके लिए कौन है ज्यादा किफायती और बेहतर?
इलेक्ट्रिक और पेट्रोल बाइक्स के बीच मेंटेनेंस कॉस्ट, फ्यूल खर्च, लंबी दूरी की क्षमता और पर्यावरणीय प्रभाव में बड़ा अंतर है. EV बाइक्स में मेंटेनेंस और चार्जिंग खर्च बेहद कम है, जबकि पेट्रोल बाइक्स लंबी दूरी और तुरंत फ्यूलिंग के मामले में बेहतर हैं. जानें कौन-सी बाइक आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है.
EV vs Petrol Bikes: भारत में पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम और बढ़ती प्रदूषण की चिंता के बीच इलेक्ट्रिक बाइक्स (EV Bikes) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कई लोग पेट्रोल बाइक्स की जगह इलेक्ट्रिक विकल्प को अपनाने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मेंटेनेंस और रोजमर्रा के खर्च के लिहाज से कौन बेहतर है- EV बाइक्स या पेट्रोल बाइक्स? आइए जानते हैं दोनों में फर्क और कौन आपके लिए ज्यादा फायदे का सौदा हो सकता है.
मेंटेनेंस कॉस्ट: EV बाइक्स के आगे फीकी पेट्रोल बाइक्स?
पेट्रोल बाइक्स में हर कुछ हजार किलोमीटर पर सर्विसिंग करानी पड़ती है. इसमें इंजन ऑयल बदलना, फ्यूल फिल्टर, एयर फिल्टर, चेन सेट और गियर बॉक्स की रिपेयरिंग जैसी चीजें शामिल होती हैं. यह सालाना हजारों रुपये का खर्च जोड़ देता है.
इसके उलट, EV बाइक्स में इंजन नहीं बल्कि बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर होती है. न तो ऑयल बदलवाने की जरूरत और न ही गियरबॉक्स की सर्विसिंग. EV बाइक्स में मेंटेनेंस सिर्फ ब्रेक पैड बदलना या टायर रिप्लेस करने तक ही सीमित रहता है. बैटरी की वारंटी भी आमतौर पर 3-5 साल की होती है, जिससे मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम हो जाता है.
फ्यूल बनाम चार्जिंग: कौन सस्ता है?
आज पेट्रोल की कीमत देश के कई हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार है. एक पेट्रोल बाइक औसतन 40-50 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसका मतलब है कि रोजाना 50 किमी चलाने पर हर महीने ईंधन में 3000 रुपये तक का खर्च हो सकता है.
वहीं EV बाइक्स को फुल चार्ज करने की लागत 20 रुपये से 30 रुपये के बीच होती है और ये औसतन 100-150 किमी तक चल सकती हैं. यानी प्रति किमी चलाने का खर्च 20-30 पैसे आता है. लंबे समय में ये काफी सस्ता साबित होता है.
लंबी दूरी के मामले में कौन बेहतर?
EV बाइक्स की सबसे बड़ी चुनौती अभी तक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है. चार्जिंग स्टेशन सीमित हैं और फुल चार्ज होने में भी 4-5 घंटे का समय लग सकता है. ऐसे में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए पेट्रोल बाइक्स आज भी ज्यादा भरोसेमंद विकल्प हैं. लेकिन शहरों में रोजाना ऑफिस या कॉलेज के लिए अप-डाउन करने वाले यूजर्स के लिए EV बाइक्स बिल्कुल फिट बैठती हैं. आखिर में, आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कोन सी बाइक की खरीदारी करते हैं.
फीचर | EV बाइक्स | पेट्रोल बाइक्स |
---|---|---|
मेंटेनेंस कॉस्ट | बेहद कम | ज्यादा |
फ्यूल/चार्जिंग खर्च | सस्ता (₹0.25/km) | महंगा (₹2-₹3/km) |
लंबी दूरी | सीमित रेंज | कोई दिक्कत नहीं |
चार्जिंग समय | ज्यादा (4-5 घंटे) | 5 मिनट में फ्यूलिंग |
पर्यावरण पर असर | ग्रीन (कोई प्रदूषण नहीं) | ज्यादा प्रदूषण |
ये भी पढ़ें- अब डीजल ट्रक को कहें अलविदा! E-Truck खरीदने पर मिलेगी ₹9.6 लाख तक सब्सिडी, क्या है ये नई स्कीम?