Jane Street ने SEBI के पास जमा किए 4843 करोड़, मार्केट में हेरा फेरी पर रेगुलेटर ने लगाई थी पेनाल्टी: रिपोर्ट में दावा
भारतीय सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने 3 जुलाई 2025 को एक आदेश दिया था, जिसके तहत जेन स्ट्रीट को 4,843.5 करोड़ रुपये जुर्माना भरना था. कंपनी ने शुक्रवार को यह अमाउंट जमा कर दी है. जिसके बाद अब जेन स्ट्रीट को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग की अनुमति मिल सकती है. सेबी ने अपने आदेश में कहा था कि जेन स्ट्रीट को यह अमाउंट एक भारतीय बैंक में जमा करनी होगी और इस खाते पर सेबी का कंट्रोल होगा. साथ ही, सेबी ने कंपनी को शेयर बाजार में खरीद-बिक्री या किसी भी तरह की ट्रेडिंग से रोक दिया था.

Jane Street Update: विदेशी ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ग्रुप का मुश्किल दौर खत्म होता नजर आ रहा है. यह ग्रुप अब फिर से भारत के शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू कर सकती है. दरअसल, भारतीय सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने 3 जुलाई 2025 को एक आदेश दिया था, जिसके तहत जेन स्ट्रीट को 4,843.5 करोड़ रुपये जुर्माना भरना था. Bloomberg के खबर के मुताबिक कंपनी ने शुक्रवार को यह अमाउंट जमा कर दी है. जिसके बाद अब जेन स्ट्रीट को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग की अनुमति मिल सकती है.
सेबी ने अपने आदेश में कहा था कि जेन स्ट्रीट को यह अमाउंट एक भारतीय बैंक में जमा करनी होगी और इस खाते पर सेबी का कंट्रोल होगा. साथ ही, सेबी ने कंपनी को शेयर बाजार में खरीद-बिक्री या किसी भी तरह की ट्रेडिंग से रोक दिया था. आदेश में यह भी कहा गया था कि बैंकों, कस्टोडियनों और अन्य वित्तीय संस्थानों को जेन स्ट्रीट की संपत्तियों को रोकना होगा.
क्या जेन स्ट्रीट तुरंत ट्रेडिंग शुरू करेगी?
अब सवाल यह है कि क्या जेन स्ट्रीट तुरंत ट्रेडिंग शुरू करेगी. अब गेंद सेबी के पाले में है, कि वह जेन स्ट्रीट के पैसा जमा करने के बाद क्या फैसला लेती है. इसके पहले सेबी ने जेन स्ट्रीट पर कार्रवाई करते हुए कहा था कि अगर यह साबित होता है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया, तो प्रतिबंध हटाए जा सकते हैं. यही नहीं जमा की गई रकम भी वापस की जा सकती है और इसके बाद कंपनी बिना किसी रोक-टोक के ट्रेडिंग कर सकेगी.
सेबी के आरोपों को बताया गलत
जेन स्ट्रीट ने सेबी के आरोपों को गलत बताया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक पत्र में कहा कि सेबी ने उनकी सामान्य हेजिंग रणनीति को गलत समझा है. जेन स्ट्रीट के रकम जमा करने के बाद उसके भारत के शेयर बाजार में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है, हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त तक इस संबंंध में सेबी का कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया था.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
Latest Stories

एक साल में 480 फीसदी उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक, 19 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट; कीमत 50 रुपये से कम

इन 3 CCTV कंपनियों पर रखें नजर, रेलवे लगाएगी लाखों कैमरे, रिकॉर्ड भी हैं दमदार

Closing Bell: लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT इंडेक्स सबसे अधिक टूटा; इन शेयरों में तेजी
