महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, CPI 6 वर्ष के निचले स्तर पर, जून 2025 में 2.10 फीसदी रहा रिटेल इन्फ्लेशन

अच्छे मानसून और बढ़ती मांग के बीच आर्थिक मोर्चे पर एक और गुड न्यूज मिली है. जून 2025 में महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर आ गई है. केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में देश में खुदरा महंगाई की दर 2.10 फीसदी रही है.

महंगाई दर में गिरावट Image Credit: freepik

Retail Inflation in India June 2025: समय से पहले चल रहे मानसून की वजह से देश के आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार की स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन मिनिस्ट्री तरफ से जारी डाटा के मुताबिक जून 2025 में CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई 2.10 फीसदी रही. पिछले 10 वर्ष में यह सातवीं बार हुआ है, जब CPI 2.5 फीसदी से नीचे आया है. इससे पहले CPI जनवरी 2019 में 1.97 फीसदी रहा था.

रेट कट की उम्मीद बढ़ी

रिजर्व बैंक के मौजूदा मॉनेटरी पॉलिसी आउटलुक के मुताबिक अगर महंगाई काबू में रहती है, तो इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए आने वाले दिनो में रेट कट का बूस्टर डोज मिल सकता है. क्योंकि, यह लगातार पांचवां महीना है, जब CPI रिजर्व बैंक की तरफ से तय 4 फीसदी के लक्ष्य के नीचे बनी हुई है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने हर 6 महीने में जारी की जाने वाली अपनी आर्थिक स्थिरता रिपोर्ट में भी वित्त वर्ष 26 के लिए महंगाई का पूर्वानुमान घटाकर 3.70 फीसदी कर दिया है.

अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम

मई 2025 की तुलना में जून 2025 की मुद्रास्फीति में 72 आधार अंकों की गिरावट आई है. यह जनवरी 2019 के बाद साल-दर-साल सबसे कम है. इसके अलावा जून लगातार दूसरा महीना रहा है, जब मुद्रास्फीति 3 फीसदी से नीचे रही. खुदरा मुद्रास्फीति मई के 2.82 फीसदी और जून 2024 के 5.08 फीसदी से कम रही है. रॉयटर्स की तरफ से 50 अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया था कि जून में खुदरा मुद्रास्फीति 2.50 फीसदी तक रह सकती है.

खान-पान हुआ सस्ता

जून 2025 के लिए सालाना आधार पर CFPI यानी कंज्यूमर फूड इंडेक्स प्राइस के हिसाब से देश में फूड इन्फ्लेशन -1.06 फीसदी रहा. जबकि जून 2024 में यह 9.36 फीसदी रहा था. मिनिस्ट्री की तरफ से जारी डाटा के हिसाब से पिछले 13 महीनों में CPI में जहां सामान्य ग्रोथ रही है, वहीं, CFPI की दरों में गिरावट आई है. मई, 2025 की तुलना में जून, 2025 में खाद्य महंगाई में 205 आधार अंकों की तीव्र गिरावट देखी गई है.

ग्रामीण महंगाई

जून 2025 में ग्रामीण क्षेत्र में हेडलाइन और फूड इन्फ्लेशन में उल्लेखनीय गिरावट आई है. जून, 2025 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हेडलाइन इन्फ्लेशन 1.72 फीसदी रहा, जबकि मई, 2025 में यह 2.59 फीसदी था. इसी तरह रूरल CFPI मई, 2025 में 0.95 फीसदी की तुलना में जून, 2025 में -0.92 फीसदी रहा.

शहरी महंगाई भी घटी

शहरी क्षेत्र में हेडलाइन इन्फ्लेशन मई 2025 के 3.12 फीसदी से घटकर जून 2025 में 2.56 फीसदी रहा. वहीं, शहरी क्षेत्र में खाद्य महंगाई मई 2025 के 1.01 फीसदी से घटकर जून 2025 में -1.22 फीसदी रही.

शिक्षा-स्वास्थ्य महंगे हुए

शिक्षा महंगाई जून 2025 में 4.37 फीसदी रही, जबकि मई 2025 में यह 4.12 फीसदी रही थी. इसी तरह स्वास्थ्य महंगाई जून 2025 में 4.43 फीसदी रही, जबकि मई 2025 में यह 4.34 फीसदी रही थी. इसके इलावा शहरी क्षेत्रों में घर भी महंगे हुए हैं. जून 2025 में हाउसिंग इन्फ्लेशन 3.24 फीसदी रहा. जबकि, मई 2025 में यह 3.16 फीसदी रहा.